एक्ट्रेस अनिता हसनंदानी को याद आये प्रेग्नेंसी से पहले वाले दिन, शेयर किया रोमांटिक केमिस्ट्री वाला वीडियो - Punjab Kesari
Girl in a jacket

एक्ट्रेस अनिता हसनंदानी को याद आये प्रेग्नेंसी से पहले वाले दिन, शेयर किया रोमांटिक केमिस्ट्री वाला वीडियो

टीवी जगत की मशहूर अदाकारा अनिता हसनंदानी इन दिनों अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर खूब चर्चा में छाई हुई

टीवी जगत की मशहूर अदाकारा अनिता हसनंदानी इन दिनों अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर खूब चर्चा में छाई हुई हैं। वैसे अनिता हसनंदानी अपने प्रेग्नेंसी टाइम को एन्जॉए करने में कोई कमी भी नहीं छोड़ रही हैं। दरअसल अभिनेत्री ने जब से अपनी प्रेग्नेंसी के बारे में सभी को बताया है तब से ही वो रोज कुछ न कुछ नया सोशल मीडिया पर शेयर करते दिख जाती हैं।
1604131403 12
 शेयर किया रोमांटिक वीडियो… 

हाल ही में अनिता ने अपना एक पुराना रोमांटिक डांस वीडियो साझा किया है,जिसमें वो अपने पति रोहित रेड्डी थिरकते हुए दिख रहे हैं। वीडियो में अभिनेत्री रोहित की बांहों में झूमतीं हुई नजर आ रही हैं। वीडियो में देखा जा सकता है बीच-बीच में फूलों की पंखुडिय़ों की भी बारिश हो रही है और बैकग्राउंड में फिल्म साथिया का गाना हंसते रहे तू गाना बज रहा है। साथ ही दोनों एक-दूसरे में खोए हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो शेयर करके अनिता ने इसके कैप्शन में लिखा,वो भी दिन थे…। 
1604131471 13
बता दें अनिता हसनंदानी ने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपने बेबी बम्प फोटोशूट की कुछ फोटोज साझा की है। 
1604131501 14
वहीं हाल ही में अनिता ने फैंस के लिए एक वीडियो भी शेयर किया जिसमें अभिनेत्री अपने मां बनने की खुशखबरी दे रही थी। वीडियो में रोहित रेड्डी भी दिखे और अनिता अपना बेबी बंब फ्लॉन्ट करते दिखी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।