टीवी सीरियल 'Bhabi Ji Ghar Par Hain' की अनीता भाभी अब शो को कह सकती है अलविदा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

टीवी सीरियल ‘Bhabi Ji Ghar Par Hain’ की अनीता भाभी अब शो को कह सकती है अलविदा

टीवी की मशहूर अभिनेत्री सौम्या टंडन एंड टीवी के ‘Bhabi Ji Ghar Par Hain’ में अनीता भाभी का

टीवी की मशहूर अभिनेत्री सौम्या टंडन एंड टीवी के ‘Bhabi Ji Ghar Par Hain’ में अनीता भाभी का किरदार निभा रही हैं। लेकिन अब खबर है कि बहुत जल्द ही अनीता इस शो को हमेशा-हमेशा के लिए अलविदा कह सकती हैं। सौम्या इस शो में करीब 3 साल से काम कर रही थीं और वो अनीता भाभी के नाम से घर-घर में फेमस हो गई थीं । खबरें हैं कि शायद सौम्या को बिग बॉस का ऑफर आया। इसी की तैयारी के लिए उन्होंने शो को छोड़ने का फैसला लिया है ।

bhabhiji

टीवी जगत में सुर्खिंयां हैं कि सौम्या अगले महीने से इस शो को छोड़ रही हैं। खबरों के मुताबिक अभिनेत्री शो को छोडऩे की पूरी तैयारी कर चुकी है। इसके लिए उन्होंने पहले से ही चैनल और प्रोडक्शन हाउस से डेट को भी अप्रूव करा लिया है। खबर है कि सौम्या शो के साथ जल्द ही अपना एसोसिएशन कर सकती है।

bhabiji600 4126d53e44d09c1

शो में सौम्या एक खास किरदार निभा रही है। ‘Bhabi Ji Ghar Par Hain’ शो लोगों के बीच काफी ज्यादा चार्चित है इसके पहले शो में अंगूरी भाभी का रोल निभाने वालीं एक्ट्रेस शिल्पा शिंदे ने भी यह शो छोड़ दिया था। उन्होंने शो की प्रोड्यूसर बेनिफर कोहली के पति पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था।

Saumya Tandon 1491540312 835x547

पहले शिल्पा शिंदे ने शो को कहा बाए-बाए

बता दें कि बिग बॉस कंटेस्टेंट और टीवी अभिनेत्री शिल्पा शिंदे शो में अंगूरी भाभी का किरदार निभा रही थी। हालांकि बाद में उनकी जगह शुभांगी अत्रे ने ले ली थी।

1 322

लीड एक्टे्रस के बदल जाने के बाद भी टीआरपी पर कोई खास फर्क नहीं पड़ा। जबकि शो के निर्माताओं ने सौम्या के मामले पर अभी चुप्पी साधी हुई है। सौम्या इन दिनों देश से बाहर हैं। अभिनेत्री हेपेटाइटिस हुआ था। जिसका इलाज करवा रही हैं। बता दें कि सौम्या ने फिल्म जब वी मेट फिल्म में करीना कपूर की बहन का रोल निभाया था।

2018 7largeimg23 Jul 2018 140737513

अभिनेत्री सौम्या अपनी शादी को लेकर बनी चर्चा का विषय

सौम्या बीते साल अपनी शादी को लेकर खूब सुर्खियों में रह चुकी हैं। सौम्या ने अपने बॉयफ्रेंड सौरभ देेवेंद्र सिंह के साथ मुंबई में शादी की थी। सौम्या ने अपनी शादी काफी साधारण तरीके से की। इतना ही नहीं सौम्या ने अपनी शादी के बारे में मीडिया से बात करने को मना किया।

2015 10image 16 00 285083747collage1new1 ll

सौम्या ने कहा कि मैं अपनी जिंदगी के बारे में लोगों को सवाल-जवाब नहीं देना चाहती। मैं नहीं चाहती कि लोग मेरी पर्सनल लाइफ के बारे में जानें। मैं अपनी निजी जिंदगी से जुड़ी बातों के हर मिनट के वाकये को लोगों से शेयर नहीं कर सकती। यह मेरा व्यक्तिगत मामला है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।