कोरोना से हालत बिगड़ने पर अनिरुद्ध दवे ICU मे एडमिट, अर्जुन बिजलानी और आस्था चौधरी ने की दुआ करने की अपील - Punjab Kesari
Girl in a jacket

कोरोना से हालत बिगड़ने पर अनिरुद्ध दवे ICU मे एडमिट, अर्जुन बिजलानी और आस्था चौधरी ने की दुआ करने की अपील

कोरोना वायरस की ये दूसरी लहर कुछ ज़्यादा ही घातक साबित हो रही है। रोज़ कोरोना से संक्रमित

कोरोना वायरस की ये दूसरी लहर कुछ ज़्यादा ही घातक साबित हो रही है। रोज़ कोरोना से संक्रमित होने वालो के आकड़े तेज़ी से बढ़ते हुए दिखाई दे रहे है। ऐसे में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के सितारे भी लगातार इसकी चपेट में आ रहे है। कुछ हफ्ते पहले खबर आई थी कि पॉपुलर टीवी शो ‘पटियाला बेब्स’ के एक्टर अनिरुद्ध दवे कोरोना की चपेट में आए है और तभी से वो हॉस्पिटल में एडमिट है। अब खबर है कि एक्टर की तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें ICU में भर्ती किया गया है। एक्टर की हालत नाजुक हो गई है। 

आपको बता दे, हाल ही में एक्टर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर निराशा जताते हुए अपने कोरोना पॉजिटिव होने कि खबर दी थी। एक्टर ने लिखा था- “चाहा तो बोहोत कि तुमसे कभी मुलाक़ात न हो, वो कहावत है न बकरे कि अम्मा कब तक खैर मनाएगी, बाहर आओ तो शिकार होना ही है.. इस बार ये बोहोत खतरनाक है”

1619857817 aniruddh dave 13 1
एक्टर ने आगे लिखा – “देखो संक्रमण का आक्रमण कभी भी कही भी किसी पर भी हो सकता है, हां तो रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, मैंने खुद को अलग कर लिया है पिछले कुछ दिनों में जो भी लोग मेरे संपर्क में आए है वो अपनी जाँच करा ले। अपना ख्याल रखे, मै कोई हिदायत नहीं दूंगा, आप सब जानते है क्या करना है क्या नहीं… डॉक्टर की देख रेख मे हूँ बहुत पॉजिटिव हूँ बस यही नेगेटिव चाहता था…. हां वक़्त ये भी गुज़र जायेगा। बहुत बहुत प्यार”
1619857609 story
आपको बता दे, अनिरुद्ध का कोरोना वायरस का टेस्ट पिछले हफ्ते पॉजिटिव आया था, अब उन्हें आईसीयू में शिफ्ट किया गया है। ये खबर एक्ट्रेस आस्था चौधरी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए दी है। उनकी दोस्त आस्था चौधरी ने लोगों से अनिरुद्ध के लिए प्रार्थना करने की अपील की है। आस्था चौधरी ने लिखा है, ‘हमारे दोस्त अनिरुद्ध दवे के लिए दुआओं की जरूरत है। वो आईसीयू में हैं। प्लीज एक मिनट निकालकर उसके लिए दुआ कीजिए।’
1619857930 capture

अब हाल ही मे टीवी एक्टर अर्जुन बिजलानी ने भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए अपने दोस्त अनिरुद्ध दवे के लिए प्रार्थना करने की अपील की है। अर्जुन ने साई बाबा की फोटो शेयर कर लोगो को अनिरुद्ध के लिए दुआ मांगने को कहा। साथ ही अर्जुन ने स्टोरी शेयर कर बताया कि वो अनिरुद्ध दवे की फॅमिली से टच मे है और फैंस से अपने आस- पास के लोगो की मदद करने को भी कहा। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।