कोरोना वायरस की ये दूसरी लहर कुछ ज़्यादा ही घातक साबित हो रही है। रोज़ कोरोना से संक्रमित होने वालो के आकड़े तेज़ी से बढ़ते हुए दिखाई दे रहे है। ऐसे में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के सितारे भी लगातार इसकी चपेट में आ रहे है। कुछ हफ्ते पहले खबर आई थी कि पॉपुलर टीवी शो ‘पटियाला बेब्स’ के एक्टर अनिरुद्ध दवे कोरोना की चपेट में आए है और तभी से वो हॉस्पिटल में एडमिट है। अब खबर है कि एक्टर की तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें ICU में भर्ती किया गया है। एक्टर की हालत नाजुक हो गई है।
आपको बता दे, हाल ही में एक्टर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर निराशा जताते हुए अपने कोरोना पॉजिटिव होने कि खबर दी थी। एक्टर ने लिखा था- “चाहा तो बोहोत कि तुमसे कभी मुलाक़ात न हो, वो कहावत है न बकरे कि अम्मा कब तक खैर मनाएगी, बाहर आओ तो शिकार होना ही है.. इस बार ये बोहोत खतरनाक है”
एक्टर ने आगे लिखा – “देखो संक्रमण का आक्रमण कभी भी कही भी किसी पर भी हो सकता है, हां तो रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, मैंने खुद को अलग कर लिया है पिछले कुछ दिनों में जो भी लोग मेरे संपर्क में आए है वो अपनी जाँच करा ले। अपना ख्याल रखे, मै कोई हिदायत नहीं दूंगा, आप सब जानते है क्या करना है क्या नहीं… डॉक्टर की देख रेख मे हूँ बहुत पॉजिटिव हूँ बस यही नेगेटिव चाहता था…. हां वक़्त ये भी गुज़र जायेगा। बहुत बहुत प्यार”
आपको बता दे, अनिरुद्ध का कोरोना वायरस का टेस्ट पिछले हफ्ते पॉजिटिव आया था, अब उन्हें आईसीयू में शिफ्ट किया गया है। ये खबर एक्ट्रेस आस्था चौधरी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए दी है। उनकी दोस्त आस्था चौधरी ने लोगों से अनिरुद्ध के लिए प्रार्थना करने की अपील की है। आस्था चौधरी ने लिखा है, ‘हमारे दोस्त अनिरुद्ध दवे के लिए दुआओं की जरूरत है। वो आईसीयू में हैं। प्लीज एक मिनट निकालकर उसके लिए दुआ कीजिए।’
अब हाल ही मे टीवी एक्टर अर्जुन बिजलानी ने भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए अपने दोस्त अनिरुद्ध दवे के लिए प्रार्थना करने की अपील की है। अर्जुन ने साई बाबा की फोटो शेयर कर लोगो को अनिरुद्ध के लिए दुआ मांगने को कहा। साथ ही अर्जुन ने स्टोरी शेयर कर बताया कि वो अनिरुद्ध दवे की फॅमिली से टच मे है और फैंस से अपने आस- पास के लोगो की मदद करने को भी कहा।