पटौदी पैलेस से रणबीर-अनिल कपूर की तस्वीर हो रही वायरल, क्लीन शेव लुक में दिख रहे रणबीर - Punjab Kesari
Girl in a jacket

पटौदी पैलेस से रणबीर-अनिल कपूर की तस्वीर हो रही वायरल, क्लीन शेव लुक में दिख रहे रणबीर

रणबीर इन दिनों पटौदी पैलेस में अपनी फिल्म ‘एनिमल’ की शूटिंग कर रहे हैं। ‘एनिमल’ के सेट से

रणबीर कपूर की हाल ही रिलीज
शमशेरा बाक्स आफिस पर बुरी तरह फ्लाप हुई। रणबीर के साथ-साथ उनके फैंस को भी फिल्म
से काफी उम्मीदें थी। 4 साल बड़े पर्दे से गायब होने के बाद अब रणबीर की
बैक-टू-बैक फिल्में आ रही हैं। जिसमें पत्नी आलिया संग
ब्रह्मास्त्र और रश्मिका मंदाना संग एनिमल भी शामिल है। एक्टर के फैंस को अब इन फिल्मों से काफी
उम्मीदें है। रणबीर इन दिनों पटौदी पैलेस में अपनी फिल्म
एनिमल की शूटिंग कर रहे हैं। एनिमल के सेट से रणबीर कुछ
तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं। तस्वीरों में रणबीर संग अनिल कपूर
भी नजर आ रहे हैं।

Animal (2023) - IMDb

फिल्म एनिमल के सेट से
एक्टर रणबीर कपूर और अनिल कपूर की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। आपको
बता दें कि एनिमल की शूटिंग इन दिनों पटौदी पैलेस में हो रही है। फिल्म में पहली
बार अनिल कपूर और रणबीर साथ दिखाई देने वाले हैं।
सेट से वायरल तस्वीर में रणबीर क्लीन शेव लुक में काफी
हैंडसम लग रहे हैं। उन्होंने काले रंग की हाई नेक टी-शर्ट और काले ही रंग की पैंट
पहनी है। वहीं दूसरी ओर
, अनिल कपूर को
काले रंग की शर्ट और काली पैंट में रणबीर के साथ ट्विनिंग करते नजर आ रहे हैं।
दिलचस्प बात यह है कि रणबीर को हाथ में खाने का बाउल भी नजर आ रहा है। हालांकि
तस्वीरों में रश्मिका मंदाना कही नहीं नजर आ रही हैं। फिल्म के सेट से ये तस्वीरें
मेकअप आर्टिस्ट अनम खान द्वारा उनकी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर शेयर की गई थी।

856b5dcd99d0d65a3958248284d2654b1658814347 original

रणबीर कपूर, अनिल
कपूर और रश्मिका के अलावा फिल्म में बॉबी देओल भी अहम किरदार में नजर आने वाले
हैं। एनिमल को संदीप रेड्डी वांगी डायरेक्ट कर रहे हैं तो भूषण कुमार फिल्म को प्रोड्यूस कर रहे हैं। आपको बता दें कि ये फिल्म पहले परिणीति चोपड़ा को आफर की गई
थी। लेकिन कुछ कारणों के चलते ये फिल्म रश्मिका की झोली में आ गिरी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।