कई साल बाद सामने आया अनिल कपूर का ये राज सामने, श्रीदेवी से जब मिलते थे तो.... - Punjab Kesari
Girl in a jacket

कई साल बाद सामने आया अनिल कपूर का ये राज सामने, श्रीदेवी से जब मिलते थे तो….

बॉलीवुड की चांदनी कही जाने वाली अभिनेत्री श्रीदेवी भले ही आज हम सबके बीच नहीं हैं लेकिन आज

बॉलीवुड की चांदनी कही जाने वाली अभिनेत्री श्रीदेवी भले ही आज हम सबके बीच नहीं हैं लेकिन आज भी उनका जिक्र बॉलीवुड के गलियारों से सुनाई देता है। वहीं अनिल कपूर आज भी फिल्मों में लगातार काम कर रहे हैं। उनको लेकर कहा जाता है कि उनकी उम्र बढने की जगह अब घट रही है।

sridevi anil759

जैसे की आप सभी जानते हैं कि यह देवर-भाभी फिल्मो मे कई बार दूसरे के साथ रोमांस कर चुके हैं। हाल ही में एक्टर अनिल कपूर ने एक टीवी शो के दौरान अनिल कपूर ने खुलास किया कि वह जब भी श्रीदेवी से मिलते थे तब उनके पैर छूते थे। इस बात को लेकर शायद ही आपको इस बात पर यकीन हो पाए लेकिन ये सच बात है और उन्होंने इसका कारण भी बताया। उनका कहना था कि श्रीदेवी बहुत ज्यादा प्रतिभाशाली थीं और उनके पैर छूने का मेरा मन कर ही जाता था।

sridevi anil kapoor z

 

हालांकि इस बात को लेकर श्रीदेवी ने काफी बार मना किया और कहा कि मुझे ये बड़ा ज्यादा अजीब लगता है आप ऐसा ना किया करें। इसके बावजूद वो उनके पैर छूने से कभी पीछे नहीं हटे।

Screenshot 9 4

अनिल कपूर ने जब इस बात का खुलासा किया तो वहां बैठे सभी लोग चौंक गए। इसका एक कारण ये भी है कि एक हीरो और हीरोइन के तौर पर अनिल कपूर और श्रीदेवी ने कई फिल्मों में काम किया है।

Screenshot 1 17

अनिल कपूर ने ये भी कहा कि मैं खुद को धन्य समझता हूं कि मुझे श्रीदेवी के साथ काम करने का मौका मिला। उनका मेरे करियर मे बहुत बड़ा योगदान है। वह बहुत ही टॅलेंटेड एक्ट्रेस थी और पर्दे पर उनका जादू काम कर जाता था। अनिल की मानें तो हमे उन्हे दुख के साथ नहीं याद करना चाहिए, बल्कि प्यार और खुशी के साथ एक कलाकार के रूप मे उनकी प्रतिभा का जश्न मनाना चाहिए।

https://www.instagram.com/p/BN9U_R9hUr5/?utm_source=ig_embed

आइए देखते हैं  अनिल कपूर और श्रीदेवी की शानदार फिल्मों की लिस्ट…

हिम्मतवाला’, ‘तोहफा’, ‘सुहागन’, ‘मावाली से घर संसार’, जीतेन्द्र और श्रीदेवी की फिल्मों ने 80 के दशक पर लोगो के दिलो पर राज़ किया था जबकि अनिल कपूर और श्रीदेवी भी एक लोकप्रिय जोड़ी थे, जिन्होंने 80 और 90 के दशक में ‘मिस्टर इंडिया’, ‘लम्हे’, ‘चालबाज’, ‘जुदाई’ जैसी फिल्मो से अपना नाम कमाया।

1#

Screenshot 2 11

2#

Screenshot 3 13

3#

Screenshot 4 10

4#

Screenshot 5 8

5#

Screenshot 6 7

6#

Screenshot 7 5

7#

Screenshot 8 5

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।