Judaai की रिलीज के 26 साल बाद Anil Kapoor ने किया बड़ा खुलासा, Sridevi को लेकर भी कही ये बात - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Judaai की रिलीज के 26 साल बाद Anil Kapoor ने किया बड़ा खुलासा, Sridevi को लेकर भी कही ये बात

अनिल कपूर ने अपनी फिल्म जुदाई के 26 साल पूरे होने के मौके पर बताया कि उनके लिए

हिंदी सिनेमा के एवरग्रीन एक्टर कहे जाने वाले अनिल कपूर अपनी दमदार एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं। अनिल कपूर की फिल्म जुदाई को रिलीज हुए पूरे 26 साल हो चुके हैं। इस फिल्म में अनिल कपूर ने श्रीदेवी और उर्मिला मातोंडकर के साथ स्क्रीन शेयर किया था। ये रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म दर्शकों को बहुत पसंद भी आई थी।
1677673373 327617280 3470066033280417 7986966425429025265 n
अब फिल्म की रिलीज के 26 साल बाद अनिल कपूर ने फिल्म जुदाई करने के अपने फैसले को लेकर बड़ा खुलासा किया। एक्टर ने बताया कि जुदाई फिल्म के लिए हामी भरना उनके लिए बिल्कुल भी आसान नहीं था। इसके साथ ही वो श्रीदेवी और उर्मिला मातोंडकर के साथ डांस करने के दौरान बहुत नर्वस भी थे।
अनिल कपूर ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर फिल्म जुदाई के को-स्टार्स के साथ एक तस्वीर शेयर की है। देखा जा सकता है कि फोटो में अनिल कपूर, श्रीदेवी और उर्मिला मातोंडकर के बीच में खड़े हैं और तीनों कैमरे के सामने पोज दे रहे हैं। वहीं, दूसरी फोटो में प्रोड्यूसर बोनी कपूर ‘जुदाई’ की स्टारकास्ट के साथ नजर आ रहे हैं।
1677673400 anil judaai inside e
दिग्गज एक्टर ने फोटो शेयर करते हुए लिखा, ‘जुदाई में काम करने का फैसला लेना, उस वक्त मेरे लिए आसान नहीं था, लेकिन मुझे बहुत खुशी है कि मैंने इसे चुना। मैंने दो खूबसूरत लीडिंग लेडीज श्री और उर्मिला के साथ काम किया और मुझे अभी भी याद है कि श्रीजी और उर्मिला के साथ डांस करने के दौरान मैं कितना नवर्स था क्योंकि दोनों बेहतरीन डांसर हैं। आज 26 साल बाद जब मैं फिल्म और उन सभी यादों के बारे में सोचता हूं, तो मेरे चेहरे पर स्माइल आ जाती है’।
1677673415 53 8
जुदाई साल 1997 में रिलीज हुई थी। फिल्म कहानी एक शादीशुदा महिला पर आधारित थी, जो पैसों की लालच में आकर अपने पति की दूसरी महिला के साथ शादी करवा देती है। इसमें अनिल कपूर ने एक मिडिल क्लास इंजीनियर का रोल निभाया था, जो मूवी में पहले श्रीदेवी और फिर मजबूरी में उर्मिला मातोंडकर के साथ शादी रचाते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।