क्वीन एलिजाबेथ के साथ विराट कोहली के ग्रुप फोटो पर अनिल कपूर ने बनाया मीम,देख नहीं रोक पायेंगे हंसी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

क्वीन एलिजाबेथ के साथ विराट कोहली के ग्रुप फोटो पर अनिल कपूर ने बनाया मीम,देख नहीं रोक पायेंगे हंसी

विश्व कप का आगाज बीते गुरुवार से हो गया है। अभी तक चार टीमें अपना प्रदर्शन दिखा चुकी

विश्व कप का आगाज बीते गुरुवार से हो गया है। अभी तक चार टीमें अपना प्रदर्शन दिखा चुकी है। 29 मई को लंदन मॉल में विश्व कप 2019 का उद्घाटन समारोह मनाया गया। इस समारोह में सोशल मीडिया ने कई सारे ऐसे मौके दिए हैं जिसके चलते बहुत सारे मीम्मस बनाए गए हैं। वहीं इसी कम्र में आगे बढ़ते हुए बॉलीवुड अभिनेता अनिल कपूर ने भी अपने ट्विटर हैंडल पर एक ऐसा मीम शेयर किया है जो कि सबसे दिल पर एक आनोखी छाप छोड़ देगा। 
1559373213 d70jdqpwwaern6

अनिल कपूर ने इस समारोह के लिए बनाया मीम

बता दें कि एक बार फिर से इंग्लैंड में 12 वें विश्व कप का आयोजन किया गया है। ये आयोजन किसी स्टेडियम में नहीं बल्कि विश्व कप के इतिहास में पहली बार इसका आयोजन लंदन मॉल में किया गया जो कि बकिंघम पैलेस के पास था। सबसे पहले ओपनिंग सेरेमनी की शुरूआत में सभी टीमों के कप्तान को एक साथ स्टेज पर बुलाया गया। जिसके बाद क्वीन एलिजाबेथ के साथ सभी कप्तानों की एक ग्रुप फोटो ली गई। 
1559373250 screenshot 3
इस तस्वीर में क्वीन एलिजाबेथ बैठी हुई हैं और उनके साथ चार खिलाड़ी अगल-बगल बैठे हुए हैं बाकि के सभी कप्तान पीछे खड़े हैं। उनके बैकग्राउंड में एक पेंटिंग लगी हुई है। इस तस्वीर को विराट कोहली ने भी पोस्ट किया था। इसी शेयर की गई तस्वीर पर अनिल कपूर ने एक मजेदार मीम बनाया था। 
1559373124 anil kapoor smiling

अनिल कपूर ने इस मीम में बनाया कुछ ऐसा 

बॉलीवुड की ब्लॉकबस्ट फिल्मों में से एक थी साल 2007 में आई फिल्म वेलकम जिसमें कि नाना पाटेकर ने एक डॉन का रोल प्ले किया था साथ ही कैटरीना कैफ के भाई का भी,अक्षय कुमार भी थे। वहीं इस फिल्म में अनिल कपूर का नाम मजनू भाई था,जो कि डॉन का दाहिना हाथ था जिसे पेंटिंग का काफी ज्यादा शॉक था ,लेकिन अफसोस उनकी पेंटिंग बहुत बेकार बना करती थी। अनिल कपूर ने इस फिल्म में एक घोड़े की पेंटिंग बनाई थी। अब इस घोड़े वाली पेंटिंग और विश्व कप की ग्रुप फोटो को मिला कर उन्होंने एक मीम बनाया है। 
1559373023 d749izku8aetima
इस पेंटिंग में घोड़े के ऊपर गधा नजर आ रहा है जो कि फिल्‍म में दिखाया गया है। अब अनिल कपूर ने उस फोटो को अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर करते हुए फिल्‍म के डायरेक्‍टर अनीस बज्‍मी को भी टैग किया है। ऐक्‍टर ने लिखा, ‘मजनू भाई की आर्ट ने दूर-दूर तक ट्रैवल किया है @अनीस बज्‍मी! यह सचमुच अनमोल है!
1559372751 anill welcomemay31
इस विश्व कप के बहुत सारे मौकों पर कई बड़ी हस्तियां ट्रोलिंग का शिकार भी हुई है जिन पर अलग-अलग तरह के मीम बनाए गए हैं। एक अन्य फोटो भी वायरल हुई जिसमें क्वीन विराट से बात कर रही थी।
1559372985 screenshot 2
इस पर लोगों ने मीमी बनाया कि विराट कोहिनूर लेकर भारत आएंगे। इतना ही नहीं पाकिस्तान के कप्तान के कपड़ो का लेकर भी मजाक उड़ाया गया। इसी बीच अब बॉलीवुड एक्टर अनिल कपूर ने भी अपना हाथ साफ किया। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।