मर्दानी 2 ट्रेलर : रेप केस की खौफनाक दास्तां के साथ रानी मुखर्जी का दमदार लुक आया सामने - Punjab Kesari
Girl in a jacket

मर्दानी 2 ट्रेलर : रेप केस की खौफनाक दास्तां के साथ रानी मुखर्जी का दमदार लुक आया सामने

साल 2014 में प्रदर्शित फिल्म‘मर्दानी’ में रानी मुखर्जी ने शिवानी शिवाजी राव का किरदार निभाया था जिसे दर्शकों

साल 2014 में प्रदर्शित फिल्म‘मर्दानी’ में रानी मुखर्जी ने शिवानी शिवाजी राव का किरदार निभाया था जिसे दर्शकों ने बेहद पसंद किया। फिल्म मर्दानी के सीक्वल ‘मर्दानी 2’का ट्रेलर आज रिलीज़ हो गया है, जिसमें रानी मुखर्जी लेडी सिंघम वाले अवतार में नजर आ रही हैं। 
1573734672 80
यश राज फिल्म्स के ट्विटर हैंडल पर ट्रेलर को शेयर किया गया है। वीडियो शेयर करते हुए मेकर्स ने लिखा, “वो वापस आ गई है। वो रुकने वाली नहीं है। ये शिवानी शिवाजी राव है।”
1573734678 81
पुलिस अफसर की भूमिका में रानी मुखर्जी एक बार फिर काफी शानदार लग रही है और फिल्म में उनका रौबदार लुक एक बार फिर फैंस को रोमांचित करने वाला होगा। फिल्म में रानी पहले से ज्यादा करारे तेवरों में नजर आ रही है। 
1573734685 55
फिल्म का ट्रेलर देखते हुए बताया जा रहा है कि फिल्म की कहानी की शुरुआत कोटा राजस्थान में हुए एक रेप केस से शुरू होती है।  इस केस में रेप के बाद लड़की की हत्या कर शव फेंक दिया जाता हो। इस केस की गुथी सुलझ भी नहीं पाती कि एक और रेप केस पुलिस महकमे के होश उड़ जाते है।
1573734692 54
फिल्म मर्दानी – 2 के ट्रेलर में भी विलेन की सिर्फ आवाज सुनाई दे रही है और इस बात का सस्पेंस अब भी बरकरार है कि आखिर फ़िल्म में विलेन की भूमिका में कौन है।  ट्रेलर को लोग काफी पसंद कर रहे है। 
1573734698 82
ट्रेलर में रानी एक ऐसे अपराधी का पीछा करती नजर आ रही हैं, जिसपर लड़कियों के साथ रेप और मर्डर का आरोप है। वीडियो में रानी का अवतर लेडी सिंघम वाला है, जिसमें वह बेल्ट से किसी अपराधी को जमकर पीटती नजर आ रही हैं। ‘मर्दानी 2’13 दिसंबर को रिलीज़ होगी।
फिल्म ‘मर्दानी – 2 ’ का ट्रेलर :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।