अंगूरी भाभी फेम शिल्पा शिंदे Jhalak Dikhhla Jaa 10 में बिखेरेंगी डांस का जलवा, सालों बाद छोटे पर्दे पर करेंगी वापसी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

अंगूरी भाभी फेम शिल्पा शिंदे Jhalak Dikhhla Jaa 10 में बिखेरेंगी डांस का जलवा, सालों बाद छोटे पर्दे पर करेंगी वापसी

रियलिटी टीवी शो ‘झलक दिखला जा’ पूरे 5 साल बाद छोटे पर्दे पर वापसी करने जा रहा है।

टीवी का पॉपुलर डांस रिएलिटी शो ‘झलक दिखला जा’ एक लंबे समय के बाद टीवी पर वापसी करने को तैयार है। पूरे
5 साल बाद शो के वापसी को लेकर लोगों के बीच इस लेकर काफी बज ब़ना हुआ है। शो में कौन
कौन से लोग अपना डांस का जलाव बिखेरेते नजर आएंगे, यह जानने का हर किसी को इंतजार
है । कुछ दिनों पहले शो का हिस्सा बनने वाले कुछ कंटेस्टेंट्स का नाम सामने आया था।
इसी कड़ी में अब एक ऐसे चेहरे का नाम सामने आया है जो खुद काफी लंबे समय तक इस
टीवी की दुनिया से दूर रही। हम बात कर रहे है शिल्पा शिंदे की।

1659170905 826253 00 shubhangi atre shilpa shinde

‘भाभीजी घर पर है’ शो
में अंगूरी भाभी का रोल अदा करने वाली शिल्पा शिंदे की इस इंडस्ट्री में एक खास पहचान
है। आज भी घर घर में शिल्पा शिंदे को अंगूरी भाभी के नाम से जाना जाता है। शो में
कुछ समय बाद अंगूरी भाभी के किरदार के लिए शुभांगी अत्रे ने शिल्पा शिंदे को
रिप्लेस कर दिया। शिल्पा शिंदे को शो से इस कदर हटा देना फैंस के लिए किसी शॉक से
कम नहीं था। शुभांगी अत्रे को अंगूरी भाभी के रोल में स्वीकार कर पाने में लोगों
को काफी वक्त लगा। शिल्पा शिंदे के इस शो को छोड़ने के बाद शिल्पा ‘बिग बॉस 11’ का हिस्सा बनी और इस शो को जीतकर लोगों का भी
दिल जीत लिया।

रियलिटी टीवी शो झलक दिखला जा’ पूरे 5 साल बाद छोटे पर्दे पर वापसी करने जा रहा है। लोग तो इसे
लेकर एक्साइटेड है ही , लेकिन मेकर्स भी शो के इस सीजन को दिलचस्प बनाने की पूरी
कोशिश कर रहे है। ‘झलक दिखला जा’ का यह 10वां सीजन होने वाला है। इस शो में पहले ही पारस कलनावत, निया शर्मा और नीति
टेलर के शो में आने की खबर सामने आ चुकी है, लेकिन शिल्पा शिंदे की शो में
एंट्री की खबर ने उनके फैंस को काफी खुश कर दिया है। लंबे समय बाद उनके फैंस उन्हें
जबरजस्त डांस मूव्स करते छोटे पर्दे पर देख पाएंगे।

1659170939 nora in jhalak dikhhla jaa 10

‘झलक दिखला जा 10’ के कंटस्टेंट को लेकर आए दिन नए ऩए खुलासे हो रहे है। कई जाने माने सेलेब्स के बीच
कुछ क्रिकेटर के भी इस का हिस्सा बनने की खबर सामने रही है। ‘झलक दिखला जा 10’ में माधुरी
दीक्षित, नोरा फतेही और करण जौहर बतौर जज के रूप में नजर आएंगे । यह शो कॉमेडियन
भारती सिंह होस्ट करेंगी । साथ ही माना जा रहा है कि ‘झलक दिखला जा 10’ सितंबर से ऑन
एयर हो जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।