इंटीमेट सीन देने के लिए रेडी है अंगूरी भाभी यानी शुभांगी अत्रे, लेकिन एक्ट्रेस ने रखी है ये शर्त ! - Punjab Kesari
Girl in a jacket

इंटीमेट सीन देने के लिए रेडी है अंगूरी भाभी यानी शुभांगी अत्रे, लेकिन एक्ट्रेस ने रखी है ये शर्त !

एक्ट्रेस शुभांगी अत्रे ने इंटीमेट सीन फिल्माने को लेकर बड़ा बयान दिया है। अब तक शुभांगी हर किसी

टीवी के पॉपुलर कॉमेडी शो ‘भाबी जी घर पर हैं’ के सभी स्टार्स फैंस के दिलो पर राज करते है। वही शो में ‘अंगूरी भाभी’ का रोल प्ले करने वाली एक्ट्रेस शुभांगी अत्रे भी अपनी एक्टिंग से फैंस का दिल छू चुकी है। इस शो जब उनकी एंट्री हुई थी तो ये सवाल ज़्यादातर लोगो में मन में उठ रहा था कि शुभांगी ‘अंगूरी भाभी’ बनकर लोगो को पसंद आएँगी या नहीं ! लेकिन शुभांगी ने अपने काम से आख़िरकार शो में और ऑडियंस के बीच अपनी ख़ास जगह बना ही ली। 
1650712051 shubhangi atre bhabiji ghar par hai rotated e1621770681364
वही अब एक्ट्रेस शुभांगी अत्रे ने इंटीमेट सीन फिल्माने को लेकर बड़ा बयान दिया है। अब तक शुभांगी हर किसी को अपनी मासूमियत से इंप्रेस करती आई हैं ऐसे में उन्हें बोल्ड किरदार में देखना फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम साबित नहीं होगा। 
1650712067 949807 shubhangi atre1
वही जब एक इंटरव्यू में शुभांगी से यह सवाल किया गया था कि क्या वे ऑनस्क्रीन इंटीमेट सीन्स देने में कम्फ़र्टेबल हैं ? तो इस सवाल के जवाब में शुभांगी ने बोला कि, ‘मुझे इंटिमेट सीन्स देने में कोई दिक्कत नहीं है।’ लेकिन साथ ही उन्होंने एक शर्त भी रख दी। 
1650712079 f85b4c5d066351bd8f255ced06ee8cec
और क्या है एक्ट्रेस की वो शर्त आइए आपको बताते है। दरअसल, ‘शुभांगी ने कहा है कि मुझे इंटिमेट सीन्स देने में कोई दिक्कत नहीं है, बस वो सीन्स सही ढंग से फिल्माए जाने चाहिए और इन सीन्स को देखकर मेरी बेटी के मन में यह सवाल नहीं आना चाहिए कि मां ये क्या कर रहीं हैं।’  
1650712091 shubhangi atre birthday main
वही शुभांगी के इस बयान से साफ़ है कि वो अपने करियर के साथ-साथ बेटी की परवरिश को लेकर भी बहुत सीरियस है। वही, टीवी के अलावा शुभांगी अपने चाहने वालों के साथ सोशल मीडिया पर भी जुड़ी रहती हैं। अब जो लोग उन्हें इंस्टाग्राम पर फॉलो करते हैं वह इस बात से बखूबी वाकिफ होंगे कि एक्ट्रेस रियल लाइफ में बहुत बोल्ड हैं। अक्सर उनके पोस्ट्स में उनका सिजलिंग लुक देखने को मिल जाता है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।