Anarkali Suits : Royal Look पाने के लिए शादी में पहनें अनारकली सूट के ये डिजाइंस - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Anarkali Suits : Royal Look पाने के लिए शादी में पहनें अनारकली सूट के ये डिजाइंस

vathaya blna

शादियों का सीजन एक बार फिर से शुरू हो गया है। इन शादियों को अटैंड करने के लिए स्‍पेशल इंडियन आउटफिट होना जरूरी है।

shweta.tiwari171335655733481999397644155731343411903

आज हम आपको अनारकली सूट के कुछ लेटेस्ट डिज़ाइन के बारे में बताने वाले है, जिससे प्रेरणा लेकर आप भी ऐसे आउटफिट शादी या किसी भी फंक्शन में ट्राई कर सकती हैं।

karishmaktanna164464672927718201243429941154754749 1

अनारकली सूट वैसे पैरों तक होती है। लेकिन, आप चाहे तो नी लेंथ वाली अनारकली सूट ट्राई कर सकती हैं। आप इसके साथ पजामी और प्लाजो आदि पहन सकती हैं।

shweta.tiwari169780938332177807846007712451343411903

लुक के साथ थोड़ा एक्सपेरिमेंट करते हुए आप चाहे तो फ्रॉक स्टाइल कुर्ती में फ्रंट या साइड स्लिट भी दे सकती हैं। ऐसे सिंपल अनारकली सूट के साथ आप हैवी एंब्रायडरी दुप्पटा कैरी करें।

karishmaktanna164464672927718201243848971084754749 1

महिलाओं के बीच सिल्क के कपड़ों से बना अनारकली सूट का क्रेज कुछ ज्यादा ही बढ़ गया है। महिलाएं सिंपल सिल्क वाले अनारकली सूट के साथ हैवी दुपट्टा और चूड़ीदार पजामा पहनना पसंद करती हैं।

mrunalthakur172088832634113809976129689072658966811 1

इस तरह के अनारकली सूट की खास बात यह होती है कि आप इसे किसी भी फंक्शन में पहन सकती हैं और आप चाहे तो अपने घर में रखी पुरानी साड़ियों से भी ऐसे अनारकली सूट बनवा सकती हैं।

fgfgd

शादी-ब्याह के लिए मिरर वर्क वाला अनारकली सूट सबसे अच्छा ऑप्शन है। क्योंकि यह आपको एक क्लासी लुक देता है। आप माधुरी के पीच कलर के मिरर वर्क वाले फुल लेंथ अनारकली सूट के लुक को भी रीक्रिएट कर सकती हैं।

alia

आप आलिया भट्ट के ग्रीन कलर के अनारकली सूट से भी इंस्पिरेशन ले सकते हैं। इस ग्रीन कलर के अनारकली सूट की फुल स्लीव्स इसे काफी एलिगेंट लुक दे रही थी।

katrinakaif168222835830870776785954074553562982855

किसी भी फंक्शन में आप कैटरीना कैफ के क्रीम कलर के चिकनकारी अनारकली सूट को पहन सकती हैं।

dweqwqewee

अगर आपका वजन ज्यादा है, तो आप विद्या बालन के इस अनारकली सूट को भी ट्राई कर सकती हैं। इस फुल-स्लीव सूट में जटिल गोटा पट्टी का काम देखने लायक था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

eighteen − 4 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।