सोनाक्षी का ये सूट लुक बेहतरीन लग रहा है, उन्होंने अंगरखा अनारकली स्टाइल सूट पहना है
इस साल अनारकली सूट का ये डिजाइन बहुत ट्रेंड में रहा है, ऑफिस से लेकर वेडिंग फंक्शन में सभी खास मौके के लिए लाइट या हैवी वर्क में ये सूट मिल जाएगा
मृणाल ठाकुर ने फ्लोरल प्रिंट में फ्लोर टच अनारकली सूट पहना है, इस साल फ्लोरल प्रिंट् अनारकली सूट बहुत ही ट्रेंड में रहे हैं
इसमें लेस वर्क, मिरर और एंब्रॉयडरी वर्क में भी बहुत पसंद किया गया है
अदिति राव हैदरी ने फ्लोरल प्रिंट अनारकली सूट पहना है, सूट के घेर और दुपट्टे के किनारों पर एंब्रॉयडरी वर्क हुआ है
इस साल इस तरह के प्रिंट में अनारकली सूट ट्रेंड में रहे हैं, ज्यादातर प्रिंटेड सूट के साथ प्लेन दुपट्टे इस साल बहुत ट्रेंड में रहा है
मृणाल ठाकुर ने चूड़ीदार अनारकली सूट पहना है, उनका ये लुक काफी स्टाइलिश लग रहा है
इस तरह के चूड़ीदार अनारकली सूट भी इस साल बहुत लोगों की पसंद रहा है. इसमें कई तरह के डिजाइन जैसे कि प्रिंटेड, मिरर वर्क और एंब्रॉयडरी वर्क सूट काफी ट्रेंड में रहे हैं
सोनाक्षी सिन्हा ने रेड कलर में ज्यादा घेर वाला अनारकली सूट पहना है, नेक और बाजू पर एंब्रॉयडरी वर्क हुआ है
इस स्टाइल अनारकली सूट स्टाइल को भी इस साल काफी पसंद किए गए हैं, साथ ही प्लेन दुपट्टे के किनारों पर एंब्रॉयडरी या मिरर वर्क हुआ होता है