Anarkali Suits: इस साल ट्रेंड में रहे अनारकली सूट के ये डिजाइन, एक्ट्रेसेस की भी पसंद - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Anarkali Suits: इस साल ट्रेंड में रहे अनारकली सूट के ये डिजाइन, एक्ट्रेसेस की भी पसंद

461058599184629819430103962551162861560749139n

सोनाक्षी का ये सूट लुक बेहतरीन लग रहा है, उन्होंने अंगरखा अनारकली स्टाइल सूट पहना है

461067518184629819610103966538878996264417056n

इस साल अनारकली सूट का ये डिजाइन बहुत ट्रेंड में रहा है, ऑफिस से लेकर वेडिंग फंक्शन में सभी खास मौके के लिए लाइट या हैवी वर्क में ये सूट मिल जाएगा

468050448183217703020948127442258797939945649n

मृणाल ठाकुर ने फ्लोरल प्रिंट में फ्लोर टच अनारकली सूट पहना है, इस साल फ्लोरल प्रिंट् अनारकली सूट बहुत ही ट्रेंड में रहे हैं

468075494183217702360948122931841855359175427n

इसमें लेस वर्क, मिरर और एंब्रॉयडरी वर्क में भी बहुत पसंद किया गया है

3369545586184171367970393566906192699520812n

अदिति राव हैदरी ने फ्लोरल प्रिंट अनारकली सूट पहना है, सूट के घेर और दुपट्टे के किनारों पर एंब्रॉयडरी वर्क हुआ है

3363051389954635080860477457039768971675464n

इस साल इस तरह के प्रिंट में अनारकली सूट ट्रेंड में रहे हैं, ज्यादातर प्रिंटेड सूट के साथ प्लेन दुपट्टे इस साल बहुत ट्रेंड में रहा है

33952211813419245930355913650356552980888858n

मृणाल ठाकुर ने चूड़ीदार अनारकली सूट पहना है, उनका ये लुक काफी स्टाइलिश लग रहा है

33971635830744820128568468824927573055167196n

इस तरह के चूड़ीदार अनारकली सूट भी इस साल बहुत लोगों की पसंद रहा है. इसमें कई तरह के डिजाइन जैसे कि प्रिंटेड, मिरर वर्क और एंब्रॉयडरी वर्क सूट काफी ट्रेंड में रहे हैं

450934312184490823520103965448146290423691569n

सोनाक्षी सिन्हा ने रेड कलर में ज्यादा घेर वाला अनारकली सूट पहना है, नेक और बाजू पर एंब्रॉयडरी वर्क हुआ है

450640320184490823430103964924755747434832494n

इस स्टाइल अनारकली सूट स्टाइल को भी इस साल काफी पसंद किए गए हैं, साथ ही प्लेन दुपट्टे के किनारों पर एंब्रॉयडरी या मिरर वर्क हुआ होता है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।