फिल्म 'खाली पीली' में फुल टपोरी अंदाज में नजर आएंगी अनन्या पांडे, कुछ ऐसा होगा किरदार - Punjab Kesari
Girl in a jacket

फिल्म ‘खाली पीली’ में फुल टपोरी अंदाज में नजर आएंगी अनन्या पांडे, कुछ ऐसा होगा किरदार

‘स्टूडेंट ऑफ द इयर 2’से डेब्यू करने वाली चंकी पांडे की पुत्री अनन्या पांडे फिल्म ‘खाली पीली’की शूटिंग

‘स्टूडेंट ऑफ द इयर 2’से डेब्यू करने वाली चंकी पांडे की पुत्री अनन्या पांडे फिल्म ‘खाली पीली’की शूटिंग कर रही हैं जिसमें वह एकदम अलग अंदाज में नजर आएंगी। फिल्म में अनन्या मुंबई की एक लड़की की भूमका निभा रही हैं। 
1575107803 75412676 594756171329734 7248378413212149280 n
अनन्या पांडे के साथ इस फिल्म में धड़क फेम ईशान खट्टर लीड रोल में होंगे।  जानकारी के मुताबिक़ अनन्या पांडे अपनी आने वाली फिल्म ‘खाली पीली’ में फिल्म ‘गली बॉय’ में आलिया भट्ट के निभाये किरदार की तरह बोलती नजर आयेंगी। 
1575107811 75564102 1025205251158558 2633516161955792589 n
इस फिल्म में अनन्या टपोरी लैंग्वेज बोलती दिखाई देंगी। फिल्म में उनके साथ ईशान खट्टर होंगे। अनन्या ने कहा, ‘‘फिल्म में मैं एक मुंबई की लड़की का किरदार निभा रही हूं और इसलिए मैं बम्बइया लैंग्वेज बोलती नजर आऊंगी। यह‘गली बॉय’में आलिया भट्ट की जैसी बोली होगी।’’ 
1575107819 77041475 521233125271336 3399691957162472840 n
अनन्या पांडे ने कहा, ‘मुझे नहीं पता कि मैं आलिया की तरह अच्छी तरह से ऐसे बोल सकती हूं या नहीं लेकिन मैं उनकी तरह बोलने की पूरी कोशिश करूंगी। फिल्म ‘पति पत्नी और वो’ में मैं दिल्ली की लड़की की तरह बोलती नजर आऊंगी। मुझे खुशी है कि मैं फिल्मों में अलग-अलग तरह से बोलने की कोशिश कर रही हूं।’
1575107826 78787544 492984717978912 6093868519781525217 n
अनन्या ने आगे कहा, ‘जैसे ही कोई व्यक्ति अलग तरह से बोलने की कोशिश करता है तो वह पूरी तरह से बदल जाता है। जब मैं अपने कैरक्टर की तरह बोलने की कोशिश करती हूं तो खुद को काफी बेहिचक और मुक्त महसूस करती हूं।’
1575107837 75239256 164105361652039 4640492196182545397 n
वर्क फ्रंट की बात की जाए तो अनन्या जल्द कार्तिक आर्यन और भूमि पेडनेकर के साथ फिल्म पति पत्नी और वो में दिखाई देंगी। फिल्म 6 दिसंबर को रिलीज़ होगी। साथ ही अनन्या इन दिनों कार्तिक आर्यन के साथ अपनी बढ़ती करीबियों को लेकर भी काफी चर्चा में है। 
1575107843 72920924 446397862921900 2510094425320485258 n

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।