इस यंग एक्ट्रेस का सलमान पर आया दिल, 32 साल छोटी होने के बावजूद बनाना चाहती है 'पति'' - Punjab Kesari
Girl in a jacket

इस यंग एक्ट्रेस का सलमान पर आया दिल, 32 साल छोटी होने के बावजूद बनाना चाहती है ‘पति”

सलमान खान का नामा उनके करियर के शुरुआत से ही कई नामी अभिनेत्रियों के साथ जुड़ चुका है।

बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान 53 साल के हो चुके है पर फिर भी वो फिल्म इंडस्ट्री के मोस्ट एलिजिबल बैचलर माने जाते है। सलमान की लाखों महिला प्रशंसक है जो उनसे शादी करना चाहती है सलमान खान से कई बार य सवाल होता है कि वो शादी कब करने वाले है पर सलमान हर बार हंस कर इस सवाल को टाल देते है। 
1575530755 200
सलमान खान का नामा उनके करियर के शुरुआत से ही कई नामी अभिनेत्रियों के साथ जुड़ चुका है। ऐश्वर्या से लेकर कटरीना तक के साथ सलमान खान सीरियस रिलेशनशिप में भी रह चुके है पर शादी का लड्डू अब तक उनसे दूर है। अब एक युवा अभिनेत्री ने सलमान खान से शादी करने की इच्छा जताई है।  
1575530761 201
जी हां इसी साल फिल्म स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर – 2 से बॉलीवुड डेब्यू करने वाली अभिनेत्री अनन्या पांडे ने एक इंटरव्यू में सलमान खान के साथ शादी करने की इच्छा जाहिर की है। अनन्या इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म पति, पत्नी और वो की स्टारकास्ट के साथ फिल्म के प्रमोशन में जुटी है। 
1575530768 202
फिल्म प्रमोशन के एक इंटरव्यू के दौरान अनन्या से पूछा गया वो अपनी लाइफ में किसे  ‘पति’ और ‘वो’ बनाना चाहेंगी?  इस सवाल के जवाब में अनन्या ने कहा , ‘ सलमान को वह अपना ‘पति’ बनाना चाहती हैं। साथ ही सलमान खान ने फिल्म जुड़वा की है तो वह उन्हें वो ‘भी’ बनाना चाहती हैं।’
1575530774 204
बता दें सलमान और अनन्या की उम्र में करीब 32 साल का अंतर है। सलमान जहां 53 साल के है वहीं अनन्या अभी महज 21 साल की है।  इस इंटरव्यू में अनन्या के साथ कार्तिक आर्यन भी मौजूद थे और उन्होंने भी पत्नी और वो के सवाल का जवाब दिया। 
1575530782 205
कार्तिक आर्यन को एक्ट्रेस कियारा आडवाणी, नुसरत भरूचा, सारा अली खान और तारा सुतारिया के बीच में चुनाव करना था कि वो किसे पत्नी और किसे वो बनाना चाहते है। कार्तिक ने जवाब में नुसरत भरूचा और सारा को पत्नी बताया और बाकी अभिनेत्रियों को वो। 
1575530789 203
फिल्म पति, पत्नी और वो की बात की जाए तो ये फिल्म 6 दिसंबर को रिलीज़ हो रही है और फिल्म का निर्देशन मुदासिर अजीज ने किया है। फिल्म में कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे के साथ भूमि पेडनेकर भी लीड रोल में नजर आएंगी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।