अपनी ड्रेस को लेकर बुरी तरह ट्रोल हुई अनन्या पांडे, यूजर्स बोले - पेंट पहनना भूल गयी क्या ! - Punjab Kesari
Girl in a jacket

अपनी ड्रेस को लेकर बुरी तरह ट्रोल हुई अनन्या पांडे, यूजर्स बोले – पेंट पहनना भूल गयी क्या !

ऐसा लग रहा है कि बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे इन दिनों ट्रोलर्स की फेवरेट बन गयी है। आये

 ऐसा लग रहा है कि बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे इन दिनों ट्रोलर्स की फेवरेट बन गयी है। आये दिन उन्हें किसी न किस बात पर ट्रोल किया जाता है और ऐसा ही कुछ एक बार फिर हो रहा है। नेपोटिज्म हो या फिर कपड़ों की चॉइस, अनन्या का मजाक उड़ाया जाना आम बात हो गयी है। 
1578312306 14
बीते दिनों अनन्या पांडे को एक आउटसाइडर के स्ट्रगल को अपने पिता चंकी पांडे से तुलना करने पर भी काफी बुरी तरह ट्रोल किया गया था। अपने बयान में अनन्या ने ये कहा था कि उनके पिता आज तक कॉफी विद कारन में नहीं गए है और ना ही उन्होंने कही धर्मा प्रोडक्शन के साथ काम किया है। 
1578312315 17
फिल्म गली बॉय फेम एक्टर सिद्धांत चतुर्वेदी ने अनन्या के बयान पर तीखा कमेंट करते हुए कहा था , ‘ जहां हमारे सपने पूरे होते है वहां इनकी स्ट्रगल शुरू होती है।’ एक कहत शो के दौरान कई न्यूकमर्स स्टार्स के इंटरव्यू के दौरान ये वाक्या हुआ था और सोशल मीडिया पर भी काफी वायरल हुआ था। 
1578312321 15
हाल ही में अनन्या पांडे को एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया और वो इस मौके पर एक  एक बेहद खूबसूरत वाइट स्वेटशर्ट में नजर आयी। इसके साथ उन्होंने बोटोमवेयर नहीं पहना था और जैसे ही  मीडिया पर वायरल हुई  तो ट्रोलर्स ने अनन्या को जमकर निशाने पर लिया। 
1578312327 16
कुछ ट्रोलर्स ने बेहद भद्दे कमैंट्स किये और कई यूजर्स ने लिखा की शायद ये पेंट पहनना भूल गयी है , तो कुछ यूजर्स ने अनन्या के स्ट्रगल वाले बयान से इस तस्वीर को जोड़कर मजाक उड़ाया। 
1578312332 ezgif.com webp to jpg
अब देखिये यूजर्स के कुछ चुनिंदा रिएक्शन : 

1.

1578312365 1

2.

1578312373 2

3.

1578312378 3

4.

1578312384 4

5.

1578312389 5

6.

1578312395 6

7.

1578312402 7

8.

1578312408 8

9.

1578312414 9

10.

1578312420 10
11.

1578312437 11

12.
1578312445 12

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।