व्हाइट ड्रेस में अनन्या पांडे का किलर अंदाज, फोटोशूट में एक्ट्रेस ने जमकर फ्लॉट किया कर्वी फिगर - Punjab Kesari
Girl in a jacket

व्हाइट ड्रेस में अनन्या पांडे का किलर अंदाज, फोटोशूट में एक्ट्रेस ने जमकर फ्लॉट किया कर्वी फिगर

अनन्या पांडे बॉलीवुड की सबसे यंग और क्यूट एक्ट्रेस में से एक है । अनन्या सोशल मीडिया पर

अनन्या पांडे बॉलीवुड
की सबसे यंग और क्यूट एक्ट्रेस में से एक है । अनन्या सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती
है और अक्सर उनका कोई न कोई लुक लोगों के बीच चर्चा में बना रहता है । अनन्या
पांडे के सोशल मीडिया में कई सारे फॉलोअर्स है और फैंस उनकी एक झलक पाने को अक्सर
बेताब रहते है । अपने लुक्स के कारण अनन्या हमेशा लाइमलाइट में बनी रहती है । सोशल मीडिया पर अपनी एक से बढ़कर तस्वीरें पोस्ट करने वाली अनन्या का एक और बोल्ड
अंदाज लोंगो के सामने आया है।
 

1657258695 ananya pandey

 अनन्या पांडे बॉलीवुड
की पॉपुलर
 स्टार किड में से एक है । फिल्म स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर 2 से अपना बॉलीवुड
डेब्यू करने वाली अनन्या ने बॉलीवुड की और भी फिल्मों में काम किया और अपने अभिनय
के दम पर इस इंडस्ट्री में यह मुकाम हासिल किया । अनन्या अपनी फिल्मों की वजह से
जहां एक तरफ सुर्खियों में बनी रहती है , तो वहीं उनका सिजलिंग और बोल्ड अवतार भी
लोगों को अपना दिवाना बनाता रहता है । हाल ही में अनन्या ने एक फोटोशूट कराया , जिसकी
तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है ।  

अनन्या ने खुद
अपने इंस्टाग्राम पर अपने फोटोशूट की तस्वीरें शेयर की है । इन तस्वीरों में अनन्या
व्हाइट कलर की शर्ट स्टाइल शॉर्ट ड्रेस पहने लोगों के दिलों पर कहर ढा
रही है । साथ ही अनन्या ने पीच शेड का मेकअप कैरी किया है जो उनके लुक को और भी
ज्यादा कॉम्पलिमेंट कर रहा है । इस फोटोशूट में अनन्या के बाल बंधे है और उन्होंने
गोल्ड की छोटी सी बालियां पहन रखी है । अपने लुक को पूरे करने के लिए अनन्या व्हाइट
हील्स भी पहने हुए है । अनन्या का यह ओवरऑल लुक फैंस को बेहद पसंद आ रहा है ।

1657258726 292170785 159246176676249 141747013875974568 n


अनन्या अपने इस लेटेस्ट
फोटोशूट  में एक से बढ़कर एक पोज देते हुए अपनी अदाओं का जलवा तो बिखेर ही
रही है , साथ ही अपना कर्वी फिगर भी जमकर फ्लॉन्ट करती नजर आ रही है । अनन्या का
ये बोल्ड अंदाज सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है और तस्वीरें पोस्ट होने के
कुछ देर में ही लोग उनकी फोटोज को जमकर लाइक भी कर रहे है ।

1657258843 289921305 768523037651172 3797088147683292619 n


अनन्या के अपकमिंग प्रोजेक्ट की बात करें तो जल्द ही अनन्या साउथ सुपरस्टार विजय देवरकोंडा
के साथ फिल्म
लाइगरमें नजर आने वाली हैं. हाल ही में इस फिल्म का पोस्टर
भी रिलीज हुआ है जिसमें अनन्या के लुक की जमकर तारीफ हो रही है । इस फिल्म के अलावा
अनन्या फिल्म
खो गए हम कहां
में भी नजर आने वाली है जो इसी साल रिलीज होने वाली है । 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।