अनन्या पांडे ने किया अपने चाइल्डहुड क्रश का खुलासा , इस एक्टर के पीछे पागल रहती थी एक्ट्रेस - Punjab Kesari
Girl in a jacket

अनन्या पांडे ने किया अपने चाइल्डहुड क्रश का खुलासा , इस एक्टर के पीछे पागल रहती थी एक्ट्रेस

अनन्या ने बताया कि बचपन में उन्हें बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन पर क्रश हुआ करता था । अनन्या

बॉलीवुड की यंग एक्ट्रेस
में अनन्या पांडे का नाम शुमार है । अनन्या पांडे ने फिल्म
स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर 2 से अपना बॉलीवुड
डेब्यू किया था और फिर बॉलीवुड की और भी फिल्मों में एक के बाद एक कई रोल निभाए । अनन्या
ने बहुत कम समय में अपने अभिनय के दम पर इस इंडस्ट्री में यह मुकाम हासिल किया । हाल
ही में अनन्या की डेटिंग की खबरें सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंड कर रही है । हर कोई
जानना चाहता है कि अनन्या और आदित्य रॉय कपूर के रिलेशनशिप की खबर सच है या नहीं ।
अब इस वक्त अनन्या आदित्य को डेट कर रही है या नहीं , यह तो देखने वाली बात होगी ,
लेकिन इसी बीच एक्ट्रेस से अपने चाइल्डहुड क्रश को लेकर खुलासा किया है।

1657704672 277907457 1096897281041753 7867326741807359210 n

हर एक इंसान का कोई न कोई बॉलीवुड
कलाकार
चाइल्डहुड क्रश होता है ।
 उस क्रश के लिए हम दिल तक हार बैठते है । उसके प्यार में
उसकी फिल्म को कई बार बिना थके भी देख सकते है।
अनन्या पांडे बॉलीवुड की सबसे क्यूट एक्ट्रेस में से एक है।
हाल ही में अनन्या पांडे से जब एक इंटरव्यू के दौरान उनके चाइल्डहुड क्रश के बारे
में पूछा गया तो उन्होंने उस नाम का खुलासा किया , जिसके पीछे वो बचपन में पागल
रहा करती थी ।

1657704750 1`2132546547y6

एक इंटरव्यू के दौरान अनन्या ने
बताया कि बचपन में उन्हें बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन
पर क्रश हुआ करता था । अनन्या ने बताया
कि
 जब ऋतिक रोशन की फिल्म  कहो ना प्यार है
रिलीज हुई थी, उस वक्त वो उन पर दिल हार बैठी थी । यह फिल्म जब रिलीज हुई थी , उस समय अनन्या मात्र  2 या 3 साल की रही होगी । इसके बाद
अनन्या ने एक किस्सा बताया जब उन्होंने ऋतिक को एक बर्थडे पार्टी में देखा और वो जोर जोर से
ऋतिक ऋतिकचिल्लाने लगी । अनन्या ने बताया कि वो ऋतिक रौशन की बहुत
बड़ी फैन है।

1657704761 ananya vijay e1627456535323

अनन्या पांडे के
वर्कफ्रंट की बात करें , तो उनकी अपकमिंग फिल्म
लाइगरइन दिनों चर्चा में बनी हुई
है ।
इस फिल्म में अनन्या साउथ
के सुपरस्टार विजय देवराकोंडा
के साथ नजर आने वाली है । इसके साथ ही अनन्या सिद्धांत
चतुर्वेदी और आदर्श गौरव

के साथ फिल्म खो गए हम कहां‘  में भी नजर आने वाली है ।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।