कार्तिक आर्यन के साथ अपनी बॉन्डिंग पर अनन्या पांडे ने पहली बार किया बड़ा खुलासा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

कार्तिक आर्यन के साथ अपनी बॉन्डिंग पर अनन्या पांडे ने पहली बार किया बड़ा खुलासा

कार्तिक के साथ अपनी इक्वेशन पर अनन्या पांडे ने कहा, ‘हम दोनों एक-दूसरे से बहुत मिलते-जुलते हैं, हम

हाल ही में फिल्म स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर 2 से बॉलीवुड डेब्यू करने वाली एक्ट्रेस अनन्या पांडे अपनी पहली फिल्म की रिलीज़ से पहले ही काफी चर्चा में थी। उनकी ख़ूबसूरती के चर्चे सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुए साथ ही कार्तिक आर्यन के साथ उनका कनेक्शन भी। 
1559467105 59363788 873464259654868 3879144201094164930 n
कार्तिक आर्यन के साथ अनन्या को कई बार स्पॉट भी किया गया पर अनन्या ने कभी खुलकर इस बारे में बात नहीं की। अब अनन्या कार्तिक आर्यन के साथ फिल्म पति पत्नी और वो की रीमेक में काम कर रही है। 
1559467113 61294852 1953492821423773 3033480606492825550 n
अनन्या पांडे ने फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर-2’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया है। फिल्म में उनकी भूमिका की दर्शकों ने काफी तारीफ की। उनकी डायलॉग डिलिवरी और बेहतरीन ऑन स्क्रीन परफॉर्मेंस को क्रिटिक्स ने भी सराहा। 
1559467122 59582737 115834842963126 7716545547097857879 n
मुद्दस्सर अजीज के निर्देशन में बन रही फिल्म ‘पति पत्नी और वो’ के रीमेक में अनन्या और कार्तिक के साथ भूमि पेडनेकर भी है। यह फिल्म इस साल 06 दिसंबर को रिलीज होगी। 
1559467131 4
अनन्या ने फिल्म में अपने रोल और कार्तिक के साथ अपनी बॉन्डिंग पर बात की। उन्होंने कहा, यह बिल्कुल अलग फिल्म है। मैं एक पुराना कैरक्टर प्ले कर रही हूं और वह स्टूडेंट ऑफ द ईयर-2 वाले रोल से एकदम अलग है। 
1559467146 6
अनन्या ने आगे बताया फिल्म पूरी तरह से रीमेक नहीं है लेकिन आधार वही है। यह ऑरिजनल फिल्म का नया वर्जन है। मुझे लगता है कि लोग इस फिल्म को पसंद करेंगे। 
1559467155 3
कार्तिक के साथ अपनी इक्वेशन पर अनन्या ने कहा, ‘हम दोनों एक-दूसरे से बहुत मिलते-जुलते हैं, हम लोगों को हंसाना पसंद करते हैं। उनके साथ काफी कंफर्टेबल इक्वेशन होती है और एक्टर के तौर पर वह निस्वार्थ हैं क्योंकि वह अपने कैरक्टर को ही नहीं बल्कि हमेशा सीन को बेहतर बनाने की कोशिश करते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।