9 साल की उम्र से इस अभिनेता को चाहती थी अनन्या पांडे, बर्थडे पार्टी में हुआ था क्रश - Punjab Kesari
Girl in a jacket

9 साल की उम्र से इस अभिनेता को चाहती थी अनन्या पांडे, बर्थडे पार्टी में हुआ था क्रश

अनन्या से पूछा गया कि उनका पहला क्रश कौन था। इस सवाल का जवाब देते हुए अनन्या ने

चंकी पांडे की पुत्री अनन्या ने फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2’ से बॉलीवुड में अपनी शुरूआत की है। मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में ‘माइंड रॉक्स’ कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस इवेंट में अनन्या ने शिरकत की। इस दौरान अनन्या ने फिल्मी करयिर से लेकर पहले क्रश तक कई सवालों के जवाब दिए । 
1561883170 ananya pandey (1)
अनन्या से पूछा गया कि उनका पहला क्रश कौन था। इस सवाल का जवाब देते हुए अनन्या ने बताया कि मुझे ह्रितिक रोशन पर क्रश रहा है। जब मैं दो साल की थी और उन्हें एक बर्थडे पार्टी में देखा था तभी से मुझे उन पर क्रश है।
1561883179 ananya pandey (2)
 अनन्या ने आइडयिल पर्सन का टैग वरुण धवन को दते हुए कहा कि उनका फनी और क्यूट अंदाज मुझे पंसद है। वह रियल लाइफ में भी हीरो स्टाइल हैं। 
1561883221 hnjj
अनन्या से पूछा गया कि क्या प्यार में कभी उनका दिल टूटा है? तो जवाब में अनन्या ने कहा,‘‘दरअसल टूटा नहीं है लेकिन उन्होंने दिल तोड़ा जरूर हैं। अनन्या ने कहा कि लोग एक्टर बनने के लिए बहुत सी चीजें करते हैं। 
1561883229 ananya pandey (4)
अनन्य ने आगे कहा , “डांस सीखना, मार्शल आर्ट, लेकिन मैं यही कहूंगी कि एक्टगिं सीखो। एक्टर बनना है तो बस अदाकारी सीखो। जैसे हो वैसे रहो वही सबसे खूबसूरत है।’’ 
1561883239 ananya pandey (3)
अनन्या ने बताया कि उनके बहुत से फैन्स हैं जो कई बार बाइक से उनका पीछा करते हैं। इसके अलावा उन्होंने बताया कि उनका बेस्ट फैन मोमेंट वो था जब एक लड़का उनके घर के नीचे उनके लिए तकरीबन 100 चॉकलेट लेकर पहुंच गया था। अनन्या ने बताया कि उन्हें चॉकलेट बहुत ज्यादा पसंद हैं। 
1561883244 ananya pandey (5)
नेपोटिज्म के सवाल पर अनन्या ने कहा,‘‘हर किसी को अपने सपने जीने का हक है। अनन्या ने कहा कि उनके माता-पिता ने कभी उनसे नहीं कहा कि चलो तैयारी करो अब उन्हें लॉन्च करने का वक्त आ गया है।
1561883251 ananya pandey (6)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।