ईशान खट्टर या विजय देवरकोंडा नहीं बॉलीवुड के इस हैंडसम हंक को डेट कर रही अनन्या पांडे - Punjab Kesari
Girl in a jacket

ईशान खट्टर या विजय देवरकोंडा नहीं बॉलीवुड के इस हैंडसम हंक को डेट कर रही अनन्या पांडे

अनन्या पांडे के अफेयर की खबरें आ रही है और खास बात ये है कि जिस हैंडसम हंक

करण जौहर की फिल्म स्टूडेंट
ऑफ द इयर 2 से बॉलीवुड में कदम रखने वाली अनन्या पांडे अपनी डेटिंग लाइफ को लेकर
चर्चे में है। अनन्या पांडे अपने
खाली पीली कोस्टार ईशान खट्टर को डेट कर रही थी। दोनों के रिलेशनशिप
की शुरुआत फिल्म के सेट से ही हुई थी जिसके बाद कई मौकों पर दोनों को साथ देखा
गया। लेकिन दोनों का रिश्ता ज्यादा समय के लिए नहीं चल पाया। अब एक बार फिर अनन्या
पांडे के अफेयर की खबरें आ रही है और खास बात ये है कि जिस हैंडसम हंक के साथ
अनन्या के डेटिंग की खबरें आ रही हैं ना तो वो अनन्या का कोई कोस्टार है ना ही
दोनों कभी साथ देखे गए हैँ।

Seeing my breasts … Ananya Pandey told that shocking experience of sexism –  ananya panday faced casual sexism in initial days actress was told to fill  up Geo Tv News | GTN News

एक मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक
बॉलीवुड के हैंडसम हंक आदित्य कपूर अनन्या पांडे को डेट कर रहे हैं। अनन्या और
आदित्य को पब्लिकली कभी साथ में नहीं देखा गया है।
लेकिन ऐसी अटकलें लगाई जा रही हैं कि, ये दोनों एक-दूसरे के साथ रिलेशनशिप में हैं।
वैसे
, अभी तक इन दोनों ने अपने
रिश्ते को लेकर कोई भी बयान नहीं दिया है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, दोनों के बीच में दोस्ती से कहीं कुछ ज्यादा हो सकता है।

Ananya Panday Jets Off To Maldives With Ishaan Khatter To Ring In New  Year's? What's Cooking, Good Looking!

आदित्य कपूर का
नाम इससे पहले 
श्रद्धा कपूर के साथ जुड़ चुका है। दोनों ‘आशिकी 2’ और ‘ओके जानू’ में नजर आए थे। हालांकि दोनों ने कभी भी अपने रिश्ते को पब्लिक नहीं किया। लेकिन
माना जाता है कि ‘ओके जानू’ के फ्लाप होने के साथ ही दोनों का रिश्ता भी खत्म हो
गया।

Aditya Roy Kapoor-Ananya Panday : क्या अनन्या और आदित्य कर रहे हैं एक-दूसरे  को डेट? कुछ ऐसी हैं अफवाहें | TV9 Bharatvarsh

वहीं वर्क फ्रंट
की बात करें तो आदित्य रॉय कपूर का फिल्म ‘ओम द बैटल विदइन’ में इसी महीने सिनेमाघरों
में आयी लेकिन फिल्म वो कमाल  नहीं दिखा
सकी जिसकी उम्मीद थी। फिल्म में आदित्य के साथ संजना संघी भी है। इसके अलावा
आदित्य ‘मंलग 2’ औऱ ‘गुमराह’ में नजर आएंगे।

What's cooking between Ananya Panday and Aditya Roy Kapur- Dating or  Friendship? - Exclusive | Hindi Movie News - Times of India

अनन्या पांडे
जल्द ही फिल्म ‘लाइगर’ में विजय देवरकोंडा के साथ नजर आने वाली है। हाल ही में फिल्म
का पहला गाना रिलीज किया गया। फैंस को अनन्या और विजय की कैमिस्ट्री काफी पसंद आ
रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।