Aditya Roy Kapur संग अफेयर की खबरों पर Ananya Pandey ने तोड़ी चुप्पी, कहा- 'क्यूरियस होना अच्छी बात है... - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Aditya Roy Kapur संग अफेयर की खबरों पर Ananya Pandey ने तोड़ी चुप्पी, कहा- ‘क्यूरियस होना अच्छी बात है…

बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन कही जाने वाली अनन्या पांडेय आए दिन अपनी हरकतों और अपने बयानों को लेकर

बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन कही जाने वाली अनन्या पांडेय आए दिन अपनी हरकतों और अपने बयानों को लेकर सुर्ख़ियों में छाई रहती हैं। इसी के साथ अनन्या इन दिनों अपने पर्सनल और प्रोफ़ेशनल दोनों ही लाइफ को लेकर जमकर लाइमलाइट बटोर रही हैं। बता दे की इन दिनों बी-टाउन की गलियारों में अनन्या और आदित्य के अफेयर की खबरें खूब वायरल हो रही हैं। ऐसे में अब इन खबरों पर खुद अनन्या पांडेय अपनी चुप्पी तोड़ती हुई दिखी हैं। 
1688283321 352173583 622400953155016 2497932164575887628 n
बता दे की इनके अफेयर की खबरों का सिलसिला ‘कॉफी विद करण’ के शो से शुरू हुआ था। जहां इस दौरान करण जौहर ने इस बात की तरफ इशारा किया था कि एक पार्टी में अनन्या और आदित्य एक कॉर्नर में खड़े बातें कर रहे थे। इसके बाद दोनों को मनीष मल्होत्रा की पार्टी में भी एक साथ स्पॉट किया गया था। 
1688283335 288467102 540725197596784 3016093499322576174 n
कुछ समय पहले भी दोनों को करण जौहर के घर पर एक डिनर पार्टी में एक साथ देखा गया था। इसके साथ मनीष मल्होत्रा के रैंप वॉक में भी दोनों ही रूमर्ड कपल ने एक साथ वाक किया था। जिसके बाद से ही दोनों के अफेयर की खबरें काफी तेज हो गयी थी। 
1688283355 334803827 863578528060182 17252832471366225 n
ऐस में अब हाल ही में एक मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अनन्या ने अपने एक इंटरव्यू में अपने और आदित्य के अफेयर के चर्चों पर बात की। इंटरव्यू के दौरान एक्ट्रेस ने कहा- ‘क्यूरियस होना अच्छी बात है… इसीलिए लोगों को ये अंदाजे लगाते रहने चाहिए कि मैं किसे डेट कर रही हूं.’ बता दे की अनन्या को आखिरी बार विजय देवाकोंडा के साथ फिल्म लाइगर में देखा गया था। 
1688283372 after being frequently spotted with ananya panday now aditya roy kapur says he will get married when time is right
हालांकि दर्शकों को ये फिल्म कुछ ख़ास नहीं पसंद आई थी और यही कारण है की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से पिट गयी थी। बता दें कि अनन्या बहुत जल्द ‘ड्रीम गर्ल 2’ में दिखाई देने वाली हैं. 
1688283383 343467194 1181483092514020 8290021598243610168 n
फिल्म इसी साल अगस्त में रिलीज होने के लिए तैयार है जिसमें वे आयुष्मान खुर्राना के साथ दिखाई देंगी। इसी के साथ अनन्या इसी साल सिद्धांत चतुर्वेदी के साथ फिल्म ‘खो गए हम कहां’ में भी नजर आएंगी। दोस्ती और डिजिटल दौर में रिश्तों पर बनी ये फिल्म 31 अक्टूबर, 2023 को रिलीज होनी है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।