कज़न की शादी में 'सात समुंदर पार' गाने पर ठुमके लगाती नज़र आई Ananya Panday, पापा ने भी मिलाई ताल-से-ताल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

कज़न की शादी में ‘सात समुंदर पार’ गाने पर ठुमके लगाती नज़र आई Ananya Panday, पापा ने भी मिलाई ताल-से-ताल

बहन अलाना की शादी में अनन्या पांडे ने अपने पापा चंकी पांडे के साथ जमकर ताल पे ताल

बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे की कजन सिस्टर और मॉडल- इन्फ्लुएंसर अलाना पांडे शादी के बंधन में बंध गई हैं। अलाना ने मुंबई में एक स्टार-स्टडेड सेरेमनी में लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड इवोर मैकक्रे के साथ शादी के फेरे लिए। वहीं अपनी बहन अलाना के बिग डे पर अनन्या भी खूब सज-संवरकर शिरकत लेती दिखाई दी।
1679048351 335751630 1324709665052028 2849943524904702083 n
 इस दौरान अनन्या ने अपने पापा चंकी पांडे और भाई अहान के साथ जमकर डांस भी किया। एक्ट्रेस का बॉलीवुड ट्रैक ‘सात समंदर पार’ पर जबरदस्त डांस का वीडियो अब सोशल मीडिया पर काफी धमाल मचाता नज़र आ रहा हैं। 
अनन्या ने पापा चंकी संग मिलाई ताल 

अनन्या ने बहन की शादी पर अपने किलर डांस मूव्स दिखाकर पूरी महफिल लूट ली। उन्होंने साल 1991 में आई फिल्म ‘विश्वात्मा’ के ‘सात समुंदर पार’ हिट गाने पर जबरदस्त डांस करती नज़र आई। दिलचस्प बात ये है कि इस फिल्म में उनके पिता चंकी पांडे ने भी अभिनय किया हुआ है। वहीं एक सोशल मीडिया अकाउंट ने अनन्या के डांस का वीडियो शेयर किया है जिस पर अब लोगो के ज़बरदस्त कमेंट्स आते दिख रहे हैं। वीडियो में अनन्या पहले अपने भाई अहान के साथ डांस कर रही होती हैं और बाद में एक्ट्रेस अपने पापा चंकी के साथ ताल मिलती नज़र आती हैं। वहीं फंक्शन में मौजूद गेस्ट भी पापा और बेटी के इस डांस को खूब एंटरटेन करते हुए उनका वीडियो शूट करने लगते हैं। 
बहन की शादी में प्लम ब्लू साड़ी में दिखी अनन्या 
1679048270 336155518 3499163223629152 1672159376471973383 n
वहीं अनन्या पांडे ने अपनी कजन अलाना की वेडिंग के लिए बॉलीवुड डिज़ाइनर मनीष मल्होत्रा ​​​​की प्लम ब्लू साड़ी में नजर आई थीं। इस साड़ी में अनन्या की खूबसूरती अलग ही देखने को मिली। अनन्या ने अपनी साड़ी को आइवरी कलर की बिकनी-स्टाइल स्ट्रैपी ब्लाउज़ के साथ पेयर किया हुआ था जिसमें एक प्लंजिंग नेकलाइन थी जोकि उससे ट्रेडिशनल के साथ-साथ एक बेहद ही बोल्ड टच देती दिखी। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर भी इस लुक की झलकियां दिखते हुए उसे शेयर किया था और कैप्शन में लिखा था, “लड़की वाले तैयार है!”
अनन्या पांडे वर्क फ्रंट
1679048503 ananyapandey 1678883441
अनन्या पांडे के वर्क फ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस ने हाल ही में विक्रमादित्य मोटवानी की थ्रिलर फिल्म की शूटिंग पूरी की है। सेट से आई तस्वीरों ने सभी को फिल्म के लिए एक्साइटेड कर दिया है। इसके अलावा उन्होंने सिद्धांत चतुर्वेदी और आदर्श गौरव के साथ ‘खो गए हम कहां’ की शूटिंग भी पूरी कर ली है।  अनन्या की आयुष्मान खुराना के साथ ‘ड्रीम गर्ल 2’ का भी फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।