बॉलीवुड अभिनेत्री अनन्या पांडे सोशल मीडिया पर जमकर एक्टिव रहती हैं। एक्ट्रेस अक्सर नई-नई शेयर कर फैंस का दिल जीत लेती हैं। हाल ही में अनन्या ने एक बार फिर अपनी ग्लैमरस अंदाज वाली फोटो पोस्ट की है, हालांकि इस बार एक्ट्रेस ने खुद को ट्रोल किया है।
एक्ट्रेस ने खुद को किया ट्रोल
अनन्या ने अपनी इन तस्वीरों के आखिर में पैक्ड सेब की फोटो पोस्ट करके खुद को ट्रोल किया है। अपने इस लेटेस्ट फोटोशूट की तस्वीरों के साथ उन्होंने इसके कैप्शन में लिखा, मैं पूरी तरह से वाकिफ हूं कि मैं एक फल की तरह लग रही हूं, जो वेब में पैक आता है।
दरअसल, एक्ट्रेस ने फैंस के लिए अपना एक लेटेस्ट फोटोज शेयर किया है। इन तस्वीरों में वो कयामत ढा रही हैं। हालांकि इन फोटोज में उनका अंदाज काफी अलग है। तस्वीरों में अनन्या ने वेब जैसा क्लोथ पहना हुआ है। बेशक एक्ट्रेस ने खुद को ट्रोल किया हो, लेकिन एक्ट्रेस के चाहने वालो का उनके लिए प्यार कम नहीं हुआ है। वह अनन्या की इस तस्वीर पर खूब प्यार लुटा रहे हैं।
बता दें, अनन्या पांडे ने साल 2019 में फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2’ से बॉलीवुड डेब्यू किया था। इस फिल्म में उनके साथ तारा सुतारिया और टाइगर श्रॉफ नजर आये थे। इस फिल्म के बाद एक्ट्रेस फिल्म ‘पति पत्नी और वो’ में कार्तिक आर्यन और भूमि पेडनेकर के साथ नजर आई थीं।
अनन्या की झोली में है कई फिल्में…
अनन्या की अपकमिंग फिल्मों की बात करें तो वो जल्द ही डायरेक्टर शकुन बत्रा की अनटाइटल्ड रोमांटिक ड्रामा फिल्म में दिखाई देंगी। इसके अलावा एक्ट्रेस साउथ स्टार विजय देवराकोंडा के साथ फिल्म ‘लाइगर’ में काम कर रही हैं। इन दोनों फिल्मों के अलावा अनन्या ने एक और फिल्म साइन की है जिसका नाम ‘खो गए हम कहां’ है।