Suhana Khan के एक्टिंग डेब्यू से डरी हुई हैं Ananya Panday, किंग खान की लाडली को बताया कम्पीटिशन - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Suhana Khan के एक्टिंग डेब्यू से डरी हुई हैं Ananya Panday, किंग खान की लाडली को बताया कम्पीटिशन

अनन्या पांडे ने कहा कि उनकी बेस्ट फ्रेंड सुहाना खान अपने डेब्यू को लेकर कॉन्फिडेंट हैं। अनन्या ने

बॉलीवुड में किंग ऑफ रोमांस कहे जाने वाले शाहरुख खान की तरह ही उनकी लाडली सुहाना भी जल्द ही अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत करने वाली है। सुहाना खान वैसे तो अपने बॉलीवुड डेब्यू से पहले ही सुर्खियों में छाई रहती हैं लेकिन स्टारकिड जल्द ही डायरेक्टर जोया अख्तर की फिल्म द आर्चीज से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत करेंगी।
1688470419 356415054 281763827711988 8441563660980205075 n
सुहाना खान की पहली फिल्म द आर्चीज रिलीज के लिए पूरी तरह तैयार है। इस फिल्म में सुहाना के साथ खुशी कपूर और अगस्त्य नंदा अहम रोल में दिखने वाले हैं। इसके अलावा खबरें है कि अपनी पहली फिल्म के बाद सुहाना अपने पापा किंग खान के साथ दूसरी फिल्म करने वाली हैं। इसी बीच सुहाना खान की खास दोस्त और एक्ट्रेस अनन्या पांडे ने सुहाना के डेब्यू को लेकर खुलकर बात की।
1688470428 352822435 955318808945662 6224478666247745145 n
दरअसल, बॉलीवुड में कदम रख चुकीं एक्ट्रेस अनन्या पांडे और सुहाना खान दोनों बचपन के दोस्त हैं और दोनों की मॉम भी आपस में फ्रेंड्स हैं। हाल ही में अनन्या ने कहा कि वो भी अपनी BFF को स्क्रीन पर देखने के लिए एक्साइटेड हैं। अनन्या पांडे  का कहना है कि वो इससे काफी खुश हैं और सुहाना के आने से इंडस्ट्री में कम्पीटिशन बढ़ेगा।
1688471011 298868049 198949392481299 7029704583825144355 n
हाल ही में एक मीडिया इंटरव्यू के दौरान अनन्या पांडे ने अपनी BFF सुहाना खान के बॉलीवुड डेब्यू को लेकर खुलकर बात की। इस दौरान जब उनसे पूछा गया कि क्या उनकी दोस्त सुहाना अपनी एक्टिंग डेब्यू से पहले नर्वस है तो इस सवाल के जवाब में अदाकारा ने कहा, उनकी बेस्ट फ्रेंड सुहाना खान अपने डेब्यू को लेकर कॉन्फिडेंट हैं और वो बिल्कुल भी घबराई हुई नहीं है। 
1688470531 351004952 784231029757479 628824486833091688 n
ड्रीम गर्ल 2 एक्ट्रेस ने आगे कहा, ‘मुझे लगता है कि वो जो करती हैं उसमें बहुत अच्छी हैं इसलिए मैं वास्तव में उसे देखने के लिए बहुत एक्साइटेड हूं। द आर्चीज के टीजर के बाद हर कोई उन्हें पसंद कर रहा है।’ हालांकि जहां अनन्या ने अपनी दोस्त के डेब्यू पर खुशी जाहिर की। इसी के साथ उन्होंने ये बात भी मानी कि सुहाना के आने से इंडस्ट्री में काफी कम्पीटिशन बढ़ेगा।
1688470554 343581756 808435493470111 1779443774463090331 n
गौरी खान और शाहरुख खान की बेटी सुहाना की एंट्री से फिल्म इंडस्ट्री में कम्पीटिशन बढ़ने की बात को अनन्या ने एक्सेप्ट किया। उन्होंने कहा, ‘ये प्रेरणादायक होगा क्योंकि ये उन्हें और ज्यादा मेहनत करने के लिए प्रेरित करेगा। मैं असुरक्षित महसूस नहीं करती, मैं कम्पीटिशन महसूस करती हूं। मेरा मानना है कि हेल्दी कंपटीशन होना अच्छा है क्योंकि ये आपको प्रेरित रखता है। इससे मुझे और भी ज्यादा मेहनत करने की इच्छा होती है।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।