Ananya Panday Saree Look: करवाचौथ पर दिखना चाहती हैं अनन्या पांडे की तरह सिंपल और एलिगेंट, इन लुक्स से लें इंस्पिरेशन - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Ananya Panday Saree Look: करवाचौथ पर दिखना चाहती हैं अनन्या पांडे की तरह सिंपल और एलिगेंट, इन लुक्स से लें इंस्पिरेशन

करवाचौथ आने वाला है और महिलाओं ने इसके लिए शॉपिंग करना शुरू कर दिया है.अगर आप भी इस

44987524510111841405979428001588205170730003n

करवाचौथ पर अनन्या का ये लुक आप कैरी कर सकती हैं

449862744460483556705224900089119485803806n 1

गोल्डन कलर की शिमरी साड़ी के साथ स्ट्रेपलेस ब्लाउज कैरी कर सकती हैं, इस लुक को लाइट मेकअप के साथ कंप्लीट करें

44968467812034890377312664180826420897298817n 1

इस लुक के साथ सिंपल ला नेकपीस पहनकर आपके लुक में चार चांद लग जाएंगे

454638439287663164428511413454382741361288n 2

बन बनाकर अनन्या बहुत सुंदर लग रही हैं, उन्होंने इस सिंपल सी साड़ी के साथ ब्लाउज में एक्सपेरिमेंट किया है

455690447414071341692083818783334786381242n 1

इसके साथ झुमके आपको लुक को और प्यारा बना देंगे

46078732010609926320530715805524517246824014n 3

अनन्या पांडे की तरह आप भी करवाचौथ पर ऐसे ही तैयार हो सकती हैं

46083851812075390839148751767110674801022285n 1

अनन्या हैवी साड़ी पहनने की जगह लाइट साड़ी पहनना पसंद करती हैं

459779078322059010996154734841758011583370n 2

वो हर बार अपने ब्लाउज के साथ एक्सपेरिमेंट करती हैं, जिसकी वजह से उनका लुक हमेशा सबसे हटकर होता है

4587724929266130261503291491477106940016217n 5

अगर आपका शादी के बाद पहला करवाचौथ है तो ये लुक आपके लिए एकदम परफेक्ट है

45852626114358743904078494449042005030359162n 2

थोड़ा हैवी लुक है साथ ही इसे बहुत अच्छे से कैरी किया जा सकता है

45861346137141967421269104877036555986937875n 2

आप अगर लाल रंग का कुछ नहीं पहनना चाहती हैं तो आपके लिए परफेक्ट है

46133436615728257136105837825147399982537844n 1

करवाचौथ पर सिल्क की साड़ी नहीं पहनना चाहती हैं तो नेट की साड़ी भी एक अच्छा ऑप्शन है

46146028020564057847956411416837401885199882n

इस साड़ी के साथ आप ओपन हेयर रखकर ही लुक कंप्लीट कर सकते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

11 − seven =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।