Ananya Panday ने किया भारतीय सेना के साहस को सलाम, कहा- 'हम आपके कर्जदार हैं' - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Ananya Panday ने किया भारतीय सेना के साहस को सलाम, कहा- ‘हम आपके कर्जदार हैं’

Ananya Panday ने भारतीय सेना के साहस को किया सलाम

अनन्या पांडे ने भारतीय सेना के साहस को सलाम करते हुए कहा कि हम आपके कर्जदार हैं। उन्होंने इंस्टाग्राम पर भारतीय सेना, नौसेना और वायु सेना के हीरोज को धन्यवाद दिया। यह बयान तब आया जब भारतीय सेनाओं ने पाकिस्तान द्वारा किए गए हमलों को सफलतापूर्वक रोका।

भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बाद भारतवासी अपनी सेना के साथ खड़े हैं और लगातार उनका मनोबल बढ़ाने के लिए सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर रहे हैं। पाकिस्तान ने गुरुवार को भारत के सैन्य और नागरिक ठिकानों को निशाना बनाने की कोशिश की थी, जिसे भारतीय सेनाओं ने पूरी तरह नाकाम कर दिया है। जिस तरह से भारतीय सेना ने पाकिस्तान की ओर से छोड़े गए ड्रोन और मिसाइल को रोका है, उसे लेकर हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है। कई बॉलीवुड सेलेब्स अपने रिएक्शन दे रहे हैं। इसी बीच अनन्या पांडे ने भारतीय सशस्त्र बलों को सलाम करते हुए पोस्ट शेयर किया है।

सिनेमा में 6 साल पूरे

अनन्या पांडे ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर लिखा, “भारतीय सेना, नौसेना और वायु सेना के हीरोज को सलाम। आप और आपके परिवारों को दिल से धन्यवाद, आपके बेमिसाल हिम्मत के लिए। हम आपके कर्जदार हैं। जय हिंद!” बता दें कि अनन्या को हिंदी सिनेमा में 6 साल पूरे हो गए हैं। इस मौके पर एक्ट्रेस ने बताया कि जब उन्होंने शुरुआत की थी, तब वह नर्वस थीं और खुद को लेकर असमंजस में थीं, लेकिन अब उन्हें कुछ नया आजमाने या जोखिम लेने से डर नहीं लगता।

WhatsApp Image 2025 05 10 at 14 04 08

खुद को पहचानने की कोशिश

अनन्या ने कहा, “मैं जब करियर शुरू कर रही थी, तब मेरी उम्र 19 साल थी। मैं बहुत घबराई हुई थी, लेकिन सपनों से भी भरी हुई थी और खुद को पहचानने की कोशिश कर रही थी। मैं यह समझने की कोशिश कर रही थी कि मैं कौन हूं। हालांकि तब अपने व्यक्तित्व और करियर को लेकर थोड़ी उलझन में थी।” एक्ट्रेस ने आगे कहा, “अब, मुझे लगता है कि मैं खुद को एक ऐसे रूप में ढाल चुकी हूं जो कोशिश करने से, गिरने से, फिर उठने से और लोगों को चौंकाने से नहीं डरती। मैं अब भी सीख रही हूं। खुद को लगातार बेहतर बनाने की कोशिश कर रही हूं।”

Kesari 2 देख Chunky Pandey हुए इम्प्रेस, Ananya की एक्टिंग देख खूशी से फूले नहीं समाए, कहा-गर्व है..

स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2

उन्होंने कहा, “मेरे पास हर सवाल का जवाब नहीं है, लेकिन मुझे पता है कि मैं खुद को बेहतर बनाते रहना चाहती हूं और ऐसे किरदार चुनना चाहती हूं जो मुझे चुनौती दें, मेरे भीतर उत्साह और घबराहट का एहसास जगाएं।” ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2’ के बाद वह ‘पति पत्नी और वो’, ‘खाली पीली’, ‘गहराइयां’, ‘लाइगर’, ‘ड्रीम गर्ल 2’, ‘खो गए हम कहां’, जैसी कई बेहतरीन फिल्मों में नजर आईं। उन्होंने ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में कैमियो भी किया। फिल्मों के अलावा, उन्होंने सीरीज ‘कॉल मी बे’ के जरिए ओटीटी भी कर चुकी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

nineteen + 12 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।