Ananya Panday की बहन Alanna को शादी में सफ़ेद लहंगा पहनना पड गया भारी, ट्रोल्स बोले- 'अब सिंदूर भी व्हाइट लगाना' - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Ananya Panday की बहन Alanna को शादी में सफ़ेद लहंगा पहनना पड गया भारी, ट्रोल्स बोले- ‘अब सिंदूर भी व्हाइट लगाना’

बीते दिन 16 मार्च को चंकी पांडेय की भतीजी अलाना पांडेय ने लॉन्ग टाइम बॉय फ्रेंड आइवर मैक्री

अनन्या पांडे (Ananya Panday) की कजिन अलाना पांडे (Alanna Panday) 16 मार्च को अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड आइवर मैक्री के साथ शादी के बंधन में बंधती हुई नज़र आई। लेकिन शादी के तुरंत बाद ही ये नई नवेली दुल्हन सोशल मीडिया पर ट्रोलर्स के निशाने पर आ गई। दरअसल हाल ही में अलाना की शादी की कुछ तस्वीरें और वीडियो सामने आई थीं जिनमे उनका शादी का पूरा लुक सामने आया। इन तस्वीरो में अलाना व्हाइट लहंगा पहने हुए शादी करती नजर आईं जो शायद अब उन्हें भारी पड़ रहा हैं। 
वाइट लहंगे के चलते ट्रोल हुई अलाना 
1679050016 335751630 1324709665052028 2849943524904702083 n (1)
दरअसल, हाल ही में अलाना पांडे की शादी की सभी तस्वीरें सामने आई हैं और साथ ही उनकी शादी वाली जगह को ऑल व्हाइट थीम से सजाए जाने वाली थीम की पिक्चर्स भी, इन तस्वीरो में शादी के लिए कपल ने भी व्हाइट आउटफिट का ही चुनाव किये हुए था। 

अलाना इस दौरान पूरे व्हाइट लहंगे के साथ मैंचिग ज्वेलरी पहने हुए काफी खूबसूरत लग रही थीं लेकिन उनकी ये खूबसूरती शायद कुछ लोगो की समझ में नहीं आ सकी। वीडियो में कपल सात फेरे लेते हुए शादी की रस्में निभा रहा था, लेकिन यूजर्स को अलाना का ये ब्राइडल लुक बिल्कुल भी रास नहीं आ रहा है और बस फिर उन्होंने अलाना को ट्रोल करना शुरू कर दिया। 
यूजर्स ने कहा ‘ये शादी नहीं टिकेगी’
1679050217 screenshot 5
अलाना की शादी के वीडियो पर कमेंट करते हुए यूजर ने लिखा कि, इनके मां-बाप को भी शाद इंडियन कल्चर नहीं पता….तभी व्हाइट ड्रेस कोड अलाउड कर दिया..व्हाइट तब पहना जाता है, जब कोई मर जाता है! ना की शादी के टाइम.. इसके अलावा एक यूजर ने लिखा, ‘ जब पति मर जाएगा तब रेड कलर की साड़ी पहन लेना..’ इसके साथ ही एक ने तो अलाना को ये तक कह दिया कि, ‘अब सिंदूर भी व्हाइट ही लगाना..’ एक यूजर ने लिखा, ‘ये शादियों में बॉलीवुड वालों ने जो व्हाइट कलर पहनने का ट्रेंड शुरू किया है, वो एक दिन कल्चर को ले डूबेगा..’
1679050325 336143428 726193335832850 3372990193247920488 n
बता दें कि अलाना पांडे ने मुंबई में ही बॉयफ्रेंड आइवर मैक्री से शादी रचाई हैं। दोनों की शादी में बॉलीवुड इंडस्ट्री के कई बड़े सितारे शामिल होते नज़र आए और उन्हें शुभकामनाये देते हुए भी देखा गया। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।