मालदीव में अनन्या पांडे ने सनफ्लॉवर बिकनी में किया पोज़, फोटोज हुई वायरल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

मालदीव में अनन्या पांडे ने सनफ्लॉवर बिकनी में किया पोज़, फोटोज हुई वायरल

अनन्या ने सनफ्लॉवर पैटर्न वाली बिकिनी पहनी है। इस तस्वीर में अनन्या काफी हॉट लग रही है और

बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है। उनकी तस्वीरे इतनी खूबसूरत होती है की उनके सोशल मीडिया से किसी की नज़र नहीं हटती। जैसे ही अनन्या की फोटो सामने आती है फैंस उसे वायरल कर देते है। 
1609565698 133888979 730141814275969 9070005576874592881 n
आपको बता दे इन दिनों अनन्या पांडे मालदीव में छुट्टियों के मज़े ले रही है। उन्होंने अपने नए साल का जश्न भी वही मनाया है। बीते कुछ वक्त से वो अपने खाली-पीली को-स्टार ईशान खट्टर के साथ मालदीव में वैकेशन सेलिब्रेट कर रही हैं।
अनन्या ने न्यू ईयर पर अपनी बिकिनी फोटोज शेयर करते हुए फैंस को नए साल की शुभकामनाएं दी हैं। फोटोज में अनन्या बिकिनी पहनकर समंदर से बाहर आती नजर आ रही हैं।
1609565645 134728434 690888701624034 3197666561589619738 n
बता दे, अनन्या ने सनफ्लॉवर पैटर्न वाली बिकिनी पहनी है। इस तस्वीर में अनन्या काफी हॉट लग रही है और इस फोटो पर कुछ ही घंटो में 10 लाख, 40 हज़ार से भी ज्यादा लोगों ने लाइक किया है। वही कमेंट बॉक्स में ढेरों लोगों ने अनन्या के लुक की तारीफें की हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।