Ananya Panday Photos: बैंगनी और सुनहरे लहंगे में अनन्या पांडे ने लूट ली महफिल, देखिए खूबसूरत तस्वीर Ananya Panday Photos: Ananya Panday Stole The Show In A Purple And Golden Lehenga, See The Beautiful Picture
Girl in a jacket

Ananya Panday Photos: बैंगनी और सुनहरे लहंगे में अनन्या पांडे ने लूट ली महफिल, देखिए खूबसूरत तस्वीर

अनन्या पांडे ने राधिका मर्चेंट और अनंत अंबानी के प्री-वेडिंग समारोह में अपने शानदार स्टाइल और बेहतरीन फैशन सेंस से सबको चकित कर दिया। बुधवार को वह पूजा फंक्‍शन के दौरान एक रॉयल बैंगनी लहंगे में दिखाईं दीं, जिसमें वे काफी खूबसूरत नजर आ रही थी। पारंपरिक ड्रेस में उनका यह लुक काफी गॉर्जियस था हर बार की तरह यहां भी अनन्या ने अपने फैशन सेंस, लुक्स और स्टाइल को लेकर फैंस को दीवाना बना दिया। हाल ही में एक अन्य प्रीवेडिंग फंक्शन में अनन्या ने खूबसूरत पीच पिंक रंग का सिल्क लहंगा पहना था, जिसमें वह काफी प्रिटी लग रही थीं और उनका यह लुक सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था। अनन्‍या के इस आउटफिट की बात करें तो जिस रॉयल पर्पल लहंगे को उन्होंने कैरी किया था वह रॉ मैंगो द्वारा डिजाइन किया गया था, जिसमें सुनहरे मोटिफ्स से फाइन वर्क किये गए थे। इस घेरदार लहंगे में वे काफी ग्रेसफुल और रॉयल नजर आ रही थीं।

450372185 1164040154817135 7812342182413459923 n 1 450395697 853356530046918 9020184128751847729 n 1 450396881 858903589423229 499081721204304432 n 2 450791479 1650534049033505 8341492456118102219 n 1 450781137 1132104201219942 1245731333786530602 n 1 450646856 349623951345188 901793785949989347 n 1 450387656 7895490993863325 3353684004610606900 n 1 450397262 3195468480590353 7584448122807628196 n 3

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

nine + five =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।