Ananya Panday Mogra Blouse: मोगरे के फूलों से बना ब्लाउज पहन अनन्या पांडे ने दिखाई दिलकश अदाएं - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Ananya Panday Mogra Blouse: मोगरे के फूलों से बना ब्लाउज पहन अनन्या पांडे ने दिखाई दिलकश अदाएं

47344465218490256119040637253749557626824629n

एक्ट्रेस अनन्या पांडे ने हाल ही में अपने लेटेस्ट फोटोशूट की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की, जो अब तेजी से वायरल होती नजर आ रही हैं

474734847184902561280406374903516536063001893n

अनन्या पांडे ने अपने लेटेस्ट फोटोशूट की ये तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं, जिसमें वो एक स्ट्रिप्ड साड़ी पहने नजर आई

474707717184902913930406372013079957246899671n

अनन्या ने ऑफ व्हाइट कलर की स्ट्रिप्ड साड़ी के साथ असली मोगरे के फूलों से बना ब्लाउज पहना हुआ है, जो अब लोगों का खूब ध्यान खींच रहा है

474697950184902561370406374868327257719304004n

अनन्या ने अपना लुक बेहद लाइट मेकअप और खुले कर्ली बालों के साथ कंपलीट किया है, हर तस्वीर में उनका सिजलिंग देखने को मिल रहा है

474843333184902561550406371232088437683753829n

इन तस्वीरों में अनन्या का ये हसीन और सेंसुअस अवतार अब फैंस के दिलों पर छूरियां चला रही हैं, यही वजह कि ये तस्वीरें काफी वायरल भी हो रही हैं

474327311184902914200406371873508452499243736n

अनन्या ने इन खूबसूरत तस्वीरों को शेयर करते हुए कैप्शन में एक व्हाइट बत्तख की इमोजी बनाई है, बता दें कि एक्ट्रेस के फैंस कमेंट सेक्शन में उनके लुक की जमकर तारीफ कर रहे हैं

474799910184902561460406374074991682637432681n

वर्क फ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस अनन्या पांडे जल्द ही लक्ष्य लालवानी के साथ ‘चांद मेरा दिल’ में नजर आएंगी

474952557184902914110406371611122967624299357n

इसके अलावा अनन्या के पास ‘तू मेरी मैं तेरा’ फिल्म भी है, आखिरी बार अनन्या को वेब सीरीज ‘कॉल मी बे’ में देखा गया था

472459273184829025400556943706692521227191145nMalaika Arora Killer Look: येलो ड्रेस पहन समुद्र किनारे इठलाती दिखीं मलाइका अरोड़ा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

17 − 12 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।