एक बार फिर Ananya Pandey को उनके 'क्रश' Aryan Khan ने किया इग्नोर? Video हो रहा वायरल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

एक बार फिर Ananya Pandey को उनके ‘क्रश’ Aryan Khan ने किया इग्नोर? Video हो रहा वायरल

एक वीडियो क्लिप खूब सुर्खियों में छाया है जिसमें शाहरुख खान का बेटा आर्यन खान और अनन्या पांडे

बॉलीवुड सेलेब्स को पैपराजी  अपने कैमरे में कैद करने का एक भी मौका नहीं छोड़ते हैं स्टार्स किड्स की भी हर मूवमेंट को पेप्स कैद करते है लेकिन कभी-कभी पैपराजी कुछ ऐसी हरकतें भी अपने कैमरों में कैद कर लेते है जिनके बारे मे शायद उन्हें खुद अंदाजा नहीं हाता है और इस बार भी ऐसा ही कुछ देखने को मिला है जिसे लेकर सोशल मीडिया पर चर्चा शुरु हो गई है। इंटरनेट पर बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के लाडले आर्यन खान और एक्ट्रेस अनन्या पांडे का एक स्पॉटेड वीडियो आग की तरह फैल रहा है।
1669631539 54218289 309298563102986 6847045569940185915 n
आर्यन और अनन्या दोनों ही स्टारकिड्स बचपन से एक दूसरे को जानते है और एक्ट्रेस तो नेशनल टेलीविजन पर अपनी खास दोस्त सुहाना खान के भाई आर्यन को अपना क्रश भी बता चुकी हैं लेकिन उसके बावजूद ये स्टारकिड्स हमेशा एक दूसरे को नजर अंदाज करते देखे जाते है एक बार फिर ऐसा ही वीडियो सामने आया है जिसमें पेप्स के सामने आर्यन ने अनन्या को बुरी तरह इग्नोर करते दिख रहे हैं।
1669632205 299989215 436633038491127 254331848207677675 n
दरअसल, हाल ही में आर्यन खान और अनन्या पांडे जुहू में एक पार्टी में शामिल हुए थे। जहां आर्यन ने अपने कूल लुक से सबका ध्यान अपनी तरफ खींच लिया था। डेनिम जैकेट में आर्यन काफी हैंडसम लग रहे थे। वहीं पार्टी में अनन्या कैजुअल लुक में पहुंची थी उन्होंने व्हाइट टैंक टॉप और ब्लू जीन्स पहना रखा था। एक पैपराजी अकाउंट से इंस्टाग्राम पर स्टारकिड्स का एक वीडियो शेयर किया गया है जिसने सबका ध्यान खींच लिया है।

इस वीडियो में एक्ट्रेस पार्टी से बाहर निकलते हुए दिखाई दे रही हैं वहीं आर्यन ठीक उनके बगल में खड़े थे। मगर जैसे ही अनन्या बात करने के लिए आर्यन की तरफ मुड़ती है और उनसे कुछ कहने लगती है वैसे ही आर्यन मुड़ जाते है और उनकी तरफ पीटकर खड़े हो जाते है। उनको ऐसा करते देख अनन्या को काफी बुरा लगता है और वो सीधे अपनी कार की तरफ बढ़ जाती है। वीडियो में उनके चेहरे की उदासी भी साफ नजर आ रही है।
1669632172 untitled(3)
ऐसा पहली बार नहीं हुआ है इससे पहले भी आर्यन ने अनन्या को एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित की फिल्म मजा मां की स्क्रीनिंग के वक्त भी ऐसे ही इग्नोर किया था। उस दौरान आर्यन अपनी बहन सुहाना के साथ स्क्रीनिंग पर पहुंचे थे, तो सामने अनन्या को देखकर वो आगे बढ़ जाते है और सुहाना आकर अनन्या के गले लग जाती हैं। उस वक्त भी आर्यन का इग्नोर करने का वीडियो पर खूब वायरल हुआ था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।