Anant Ambani ने दुबई में सेलिब्रेट किया अपना बर्थडे, फिऑन्से Radhika Marchent संग एन्जॉय की Atif Aslam की परफॉर्मेंस - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Anant Ambani ने दुबई में सेलिब्रेट किया अपना बर्थडे, फिऑन्से Radhika Marchent संग एन्जॉय की Atif Aslam की परफॉर्मेंस

नीता और मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी ने बीती रात अपना 28वा जन्मदिन मनाया। अनंत ने

इंडियन बिजनेसमैन मुकेश अंबानी के सबसे छोटे बेटे अनंत अंबानी ने बीती रात अपना जन्मदिन मनाया। अपने इस खास दिन को सेलिब्रेट करने के लिए अनंत अपनी फिऑन्से राधिका मर्चेंट संग दुबई पहुंचे थे। जहा दोनों ने मिलकर एक पार्टी भी ऑर्गनाइज़ की जिसमे इनकी कई पिक्चर्स सामने आई। हाल ही में अंबानी फैमिली ने एनएमएसीसी का ग्रैंड लॉन्च सेलिब्रेट किया था तो वहीं अब मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के बेटे अनंत अंबानी का 28वां बर्थडे भी पूरी शानो-शौकत के साथ मनाया गया।
1681283307 anant img 1 64357293ee056
बता दे कि अनंत के बर्थडे के खास मौके पर सिंगर आतिफ असलम ने अपने एक स्पेशल परफॉर्मेंस देकर पूरी पार्टी में और भी जान भर दी। तो वहीं अब अनंत के बर्थडे बैश की तस्वीरें भी जमकर ऑनलाइन वायरल हो रही हैं। लेकिन सबसे दिलचस्प बात ये है कि नीता और मुकेश अंबानी के छोटे साहबजादे अनंत हर साल अपने बर्थडे को अपने करीबियों के साथ सेलिब्रेट करते हैं लेकिन इस बार पार्टी का माहौल कुछ और ही देखने को मिला। 
अनंत के बर्थडे को जमकर एन्जॉय करती दिखी राधिका 
1681283317 screenshot 2023 04 11 at 112058 pm 6435a21fd9ef3
अंबानी फैन पेज द्वारा शेयर की गई एक वायरल तस्वीर में अनंत की होने वाली दुल्हनिया राधिका को अपने दोस्तों के साथ जमकर एंजॉय करते हुए देखा जा सकता है। व्हाइट कलर के आउटफिट में राधिका किसी परी से कम नहीं लग रही हैं और हो भी क्यों ना आखिर बर्थडे उनके वुड बी हस्बैंड का था ऐसे मौके पर राधिका का यूँ चहकना तो बनता ही था। 
आतिफ असलम से लेकर राहत फतेह अली खान ने भी जमाया रंग 
1681283457 untitled project (7)
वहीं एक और तस्वीर में आतिफ असलम स्टेज पर परफॉर्म करते हुए नजर आ रहे हैं। और इस दौरान सिंगर राहत फतेह अली खान ने भी फिल्म ‘बॉडीगार्ड’ का सॉन्ग ‘तेरी मेरी’ गाकर अनंत के बर्थडे को और स्पेशल बना दिया। वहीं बी प्राक,  सिंगर-रैपर किंग ने भी अपनी परफॉर्मेंस से मेहमानों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
1681283471 screenshot 2023 04 11 at 105852 pm 6435a21fdd860
इसी के साथ बता दें कि पिछले साल अनंत अंबानी ने जामनगर में रिलायंस टाउनशिप रिफाइनरी में अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया था। उस दौरान अनंत का बर्थडे बैश बॉलीवुड सिंगर शान सहित कॉमेडियन सुगंधा मिश्रा की कॉमेडी के तड़के के साथ एक स्टार-स्टड अफेयर रहा था।
रिलायंस एनर्जी बिजनेस के लीडर हैं अनंत अंबानी 
1681283519 unnamed (1)
अनंत अंबानी की बात करें तो उन्होंने धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल मुंबई से पढ़ाई की है। इसके बाद उन्होंने ब्राउन यूनिवर्सिटी, रोड आइलैंड से ग्रेजुएशन किया। 2022 में रिलायंस इंडस्ट्रीज की 45वीं एनुअल जनरल मीटिंग के मौके पर बोलते हुए, मुकेश अंबानी ने अनंत को नए एनर्जी बिजनेस के लीडर के तौर पर इंट्रोड्यूस किया था। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।