आनंद कुमार की बायोपिक करने के लिए अभी हाँ नहीं कहा है : ऋतिक रौशन - Punjab Kesari
Girl in a jacket

आनंद कुमार की बायोपिक करने के लिए अभी हाँ नहीं कहा है : ऋतिक रौशन

NULL

बॉलीवुड के जाने-माने एक्टर ऋतिक रौशन ने बताया है कि गणितज्ञ-प्रोफेसर और सुपर 30 के संस्थापक आनंद कुमार की बायोपिक बनने जा रही है लेकिन उस फिल्म के लिए अभी तक उन्होंने हां नहीं बोला है। बता दें कि सुपर 30 के संस्थापक आनंद कुमार की बायोपिक पर फिल्म बनाने के बारे में बात चल रही है।

4 423

यह फिल्म गणितज्ञ और प्रोफेसर आनंद कुमार के जीवन पर बन रही है। यह बताया जा रहा है कि इस फिल्म में आनंद का किरदार ऋतिक रौशन निभाते हुए दिखेंगे। इस फिल्म का निर्देशन विकास बहल कर रहे हैं।

2 516

आपको बता दें कि सुपर 30 एक प्रसिद्ध संस्थान है। इस संस्थान को आनंद खुद चलाते हैं। इस संस्थान में गरीब बच्चों को आईआईटी-जेईई जैसी कठिन परीक्षा की तैयारी करवाई जाती है।ऋतिक ने कहा है कि बॉलीवुड में ऐसे रियल हीरो पर बायोपिक बनाना काफी अच्छी बात है। उन रियल हीरो की स्टोरी को इस तरह सेलिब्रेट कर सकते हैं।

3 413

ऋतिक ने कहा कि सिनेमा एक ऐसा जरिया है प्रेरणात्मक और सफलता की कहानी को दर्शाने का जिससे की लोगों को इन कहानियों से प्रेरणा मिले।

4 424

ऋतिक ने कहा कि मैं अभी भी आनंद से इस फिल्म पर बात कर रहा हूं लेकिन अभी इस बारे में कुछ ऑफिशियली नहीं कह सकता हूं। ऋतिक ने कहा कि मैंने अभी फिल्म साइन नहीं की है। मैं तब ही कुछ कह पाउंगा जब आधिकारिक तौर पर मैं इस फिल्म का हिस्सा बन जाउंगा।

4j 48

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।