क्या शनाया कपूर की डेब्यू फिल्म पर लग गया ताला, फिल्म मेकर ने मूवी से जुड़ा नया अपडेट किया शेयर - Punjab Kesari
Girl in a jacket

क्या शनाया कपूर की डेब्यू फिल्म पर लग गया ताला, फिल्म मेकर ने मूवी से जुड़ा नया अपडेट किया शेयर

संजय कपूर की बेटी शनाया कपूर की डेब्यू फिल्म बेधड़क पर जैसे काले बादल मंडरा रहे हैं, जो

बॉलीवुड एक्टर संजय
कपूर की लाडली शनाया कपूर की डेब्यू की चर्चा पिछले काफी समय से बी-टाउन में छाई
हुई है। स्टारकिड्स का बॉलीवुड डेब्यू के लिए पहचाने जाने वाले फिल्म मेकर करण
जौहर के धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही फिल्म बेधड़क से शनाया अपना फिल्मी
सफर शुरु करने वाली है। इस फिल्म में उनके साथ
लक्ष्य लालवानी और गुरफतेह पीरजादा लीड रोल में नजर आने
वाले है।

1658226613 239811906 1655583941302663 4878893411644873587 n

मगर बीते कुछ समय से फिल्म का डिब्बाबंद होने की खबरें आ रही थी। फिल्म को
लेकर ऐसी खबरें थी कि शनाया की डेब्यू फिल्म शूटिंग शुरु होने से पहले ही बंद हो
गई है। ऐसे में अब बेधड़क को लेकर करण जौहर ने नया अपडेट शेयर किया है। नए अपडेट
के साथ ही फिल्म मेकर्स ने फिल्म से जुड़े सभी अफवाहों को खारिज कर दिया है।

करण जौहर ने शनाया और बाकि दोनों मेल लीड एक्टर्स की फोटोज का कोलाज शेयर कर फिल्म
को लेकर नया अपडेट साझा किया है। इस फोटो को शेयर करते हुए करण ने इसके कैप्शन में
लिखा,
शनाया कपूर, गुरफतेह पीरजादा और लक्ष्य अगले साल बड़े पर्दे पर दस्तक देने
के लिए तैयार! अगले साल की पहली छमाही में बेधड़क की शूटिंग शुरू हो जाएंगी
। 

1658226636 284551714 730089765099847 9006973404076838916 n

फिल्म मेकर की पोस्ट के बाद स्टारकिड के फैंस ने राहत की
सांस ली है जो बड़ी बेसब्री से शनाया की पहली फिल्म का इंतजार कर रहे हैं।
 करण की इस पोस्ट पर
सेलेब्स ने अपनी
प्रतिक्रिया देना शुरू कर दिया। अनिल कपूर
, संजय कपूर, सुनीता कपूर, श्वेता बच्चन, अनैता श्रॉफ अदजानिया और
अन्य ने कमेंट सेक्शन में इमोटिकॉन्स शेयर किए है। वहीं कुछ प्रशंसकों ने शनाया
, लक्ष्य और गुरफतेह को इस नये सफर को लेकर बधाई दी।

1658227257 b02d003b 1d74 4cdb a813 a067488037b7

फिल्म को लेकर कहा जा रहा है कि यह एक रोमांटिक फिल्म होने वाली है जिसका निर्देशन
शशांक खेतान करने वाले हैं। शंशाक ने इससे पहले धड़क और बद्रीनाथ की दुल्हनिया
जैसी फिल्में बनाई हैं। जहां शनाया कपूर बेधड़क से डेब्यू करने वाली है वहीं लक्ष्य
लालवानी फिल्म दोस्ताना 2 से अपना बॉलीवुड डेब्यू करने वाले हैं। बॉलीवुड फिल्मों
से पहले लक्ष्य कई टीवी सीरियल्स में नजर आ चुके हैं।

1658226648 275979602 916912872306406 2247136612661754722 n

तो वहीं गुरफतेह पीरजादा भी बेधड़क से पहले कियारा आडवाणी और
आकांक्षा रंजन कपूर के साथ गिल्टी में दिखाई दि
ए थे। इसके अलावा उन्होंने निर्देशक
अमित खन्ना की फ्रेंड्स इन लॉ और हम भी अकेले तुम भी अकेले
में भी काम किया है। अब देखना होगा कि इन तीनों जोड़ी बॉक्स
ऑफिस पर क्या कमाल दिखा पाती है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।