पागल ठहराकर जेल में डालने की हुई कोशिश? Kangana Ranaut का फिल्म माफिया पर फिर भड़का गुस्सा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

पागल ठहराकर जेल में डालने की हुई कोशिश? Kangana Ranaut का फिल्म माफिया पर फिर भड़का गुस्सा

कंगना ने अपनी मां की सादगी के बहाने इंडस्ट्री के कई लोगों को निशाने पर लिया है। कंगना

कंगना रनौत एक बार फिर सोशल मीडिया पर भड़की हुई नज़र आ रही हैं। एक्ट्रेस ने हाल ही में एक के बाद एक ट्वीट किए, जिन्हें देखकर साफ़ नज़र आ रहा है कि एक्ट्रेस कितने गुस्से में हैं। अगर आप सोच रहे हैं कि अब कंगना ने किससे पंगा ले लिया है? या इस बार वो किस पर अपनी भड़ास निकाल रही हैं? तो आपको बता दें, अब उनके निशाने पर कोई शख्स नहीं बल्कि पूरा बॉलीवुड आ गया है। अब एक्ट्रेस ने कई शॉकिंग खुलासे किए हैं। 
1677493336 229803067 230625338926760 6402529020630760571 n
दरअसल, कंगना ने अपनी मां की सादगी के बहाने इंडस्ट्री के कई लोगों को निशाने पर लिया है। हुआ ये कि उन्होंने हाल ही में अपनी मां की एक तस्वीर पोस्ट की थी, जिसमें वो खेत में काम कर रही थीं। इसी बीच एक सोशल मीडिया यूज़र ने फोटो रीट्वीट करते हुए हैरानी जताई कि करोड़पति होकर भी कंगना की मां खेत में काम करती हैं। इस पर कंगना ने कई ट्वीट्स कर मुँह मियाँ मिट्ठू बन पहले अपनी तारीफें की और फिर बॉलीवुड को खरी खोटी सुना दी। 

उन्होंने अपने पहले ट्वीट में लिखा, ‘कृपया ध्यान दें कि मेरी वजह से मेरी मां अमीर नहीं हैं, मैं पॉलिटिशियन, ब्यूरोक्रेट्स और बिजनसमैन के परिवार से आती हूं। मां 25 साल से ज्यादा समय से टीचर हैं, फिल्म माफिया को समझना चाहिए कि मेरा एटिट्यूड कहां से आता है और मैं उनकी तरह शादियों में चीप स्टफ और डांस क्यों नहीं कर सकती।’

कंगना ने अपने अगले ट्वीट में लिखा, ‘बिखारी माफिया ने मेरे ऐटिट्यूड को मेरा ऐरोगेंस कहा, क्योंकि मैंने दूसरी लड़कियों की तरह खिलखिलाना, आइटम नंबर करना, शादियों में नाचना, रात को बुलाए जाने पर हीरो के कमरों में जाना ये सब के लिए साफ मना किया, उन्होंने मुझे पागल डिक्लेअर कर दिया और जेल भेजने की कोशिश की।’

उन्होंने आगे लिखा, ‘ये ऐटिट्यूड है या दृढ़ता? खुद को सुधारने की जगह वो लोग मुझे सुधारने चले हैं। लेकिन चक्कर ये है कि मुझे अपने लिए कुछ भी नहीं चाहिए। मैंने अभी अपना सब गिरवी रख के एक फिल्म बनाई है, राक्षसों का सफाया होगा, बुरी सजा मिलेगी। कोई मुझे ब्लेम न दे।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।