Amyra Dastur Looks: अमायरा दस्तूर से लें एथनिक ड्रेस आइडियाज, खूबसूरती देख खुश हो जाएंगे लोग - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Amyra Dastur Looks: अमायरा दस्तूर से लें एथनिक ड्रेस आइडियाज, खूबसूरती देख खुश हो जाएंगे लोग

4479352274379814391655821670642792312897249n

अमायरा दस्तूर अपने हर आउटफिट में बेहद खूबसूरत लगती है, लेकिन उनकी एथेनिक ड्रेस की बात की जाए तो अधिकतर लड़कियां उनके एथेनिक आउटफिट की दीवानी है

4572865577825377638812541761896717400064683n

ऐसे में अगर आप भी भीड़ से हटकर और कुछ यूनिक ट्राई करना चाहती हैं, तो अमायरा दस्तूर के यह एथनिक आउटफिट आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकते हैं

4386912213004883730950696701066696757774173n

इन आउटफिट को ट्राई कर आप किसी हसीना से कम नहीं लगेगी, आइए जानते हैं अमायरा के इन एथनिक ड्रेस के बारे में

475113293184883239330054451052717286871523805n 1

अगर आप भी अपनी खूबसूरती को बरकरार रखना चाहती हैं और गॉर्जियस लुक क्रिएट करना चाहती हैं, तो एक्ट्रेस अमायरा का येफ्लोरल प्रिंट अनारकली कुर्ता आपके लिए परफेक्ट हो सकता है

47513414618488323972005445983620079946108252n

इसे पहनकर आप सभी लोगों के बीच अपना जलवा बिखेर सकती हैं

475020268184883239450054451812703417298859283n

इस ड्रेस को आप बाजार से कपड़ा खरीद कर टेलर से बनवा सकती हैं या फिर आप ऐसी ड्रेस को ऑनलाइन भी खरीद सकती हैं

480124115184927185160054454515648150393771600n

अमायरा दस्तूर का लाइट ब्लू कलर कालखनवी चिकनकारी लॉन्ग कुर्ती और प्लाजो सेट को भी आप रीक्रिएट कर पहन सकती हैं

480252522184921853440054454027465404137110737n

यह आपके लुक को बेहतरीन बनाने में ओर एलिगेंट लुक देने में मदद करेगी

480954494184927185520054457117118123599487983n

इस ड्रेस को आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों जगह से खरीद सकती हैं

481179679184927186210054454517471928025925071n

यही नहीं आप चाहे तो इस ड्रेस के साथ सिलवर या फिर मैचिंग ज्वैलरी और यूनिक हेयरस्टाइल के साथ पेयर कर सकती हैं

45743517418821907056170021057217932759938706n

अगर आप किसी फंक्शन में जा रही हैं और आपको खूबसूरत एथनिक ड्रेस की जरूरत है, तो आप अमायरा दस्तूर के इस जुनिपर ब्लू जॉर्जेट प्रिंटेड स्ट्रेट कुर्ता शरारा दुपट्टा सेट वाले लुक को रीक्रिएट कर सकती हैं

4002368982399428055138053712607996557633528n

यह लुक आपके ऊपर काफी शानदार लगेगा, आप चाहे तो अमायरा की इस ड्रेस की तरह सेम ड्रेस बनवा सकती हैं

45047452315321525076532645215109872119457764n

यही नहीं आप इसे ऑनलाइन भी खरीद सकती हैं, इस ड्रेस के साथ आप अपनी पसंद की हेयर स्टाइल बनवा सकती है आप चाहे तो ओपन हेयर भी रख सकती हैं

3933373058520750598478204064631176918525357n

अगर आप कुछ अलग और हटकर पहनना चाहती हैं, तो आपके लिए अमायरा का ये लाइट पिंक राउंड नेक स्लीव लेस शरारा सूट परफेक्ट हो सकता है

39323621125329841102098563569513547453997493n

इस ड्रेस को भी आप ऑनलाइन खरीद सकती हैं, आप चाहे तो इसे बनवा भी सकती हैं

3932177338456100437879004992688868274785998n

इस ड्रेस के साथ आप मैचिंग ज्वैलरी और अपनी पसंद की हेयरस्टाइल बनवा सकती हैं, आप इस ड्रेस के साथ हाथों में सेम कलर की वेलवेट चूड़ियां भी पहन सकती हैं

4336665014612911929011543119907453189609034n 2Office Looks: ऑफिस में सिंपल साड़ी में मिलेगा स्टाइलिश लुक, इन एक्ट्रेस के लुक से लें स्टाइलिंग टिप्स

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

14 + 13 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।