Amyra Dastur Looks: वेस्टर्न हो या एथनिक, अमायरा दस्तूर का हर लुक होता है दिलकश - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Amyra Dastur Looks: वेस्टर्न हो या एथनिक, अमायरा दस्तूर का हर लुक होता है दिलकश

4409494883103527254219792631883772413566248n

गोल्डन साड़ी में अमायरा दस्तूर का ये लुक स्टनिंग है, एक्ट्रेस ने साथ में मैचिंग ट्यूब ब्लाउज पेयर किया है जिससे उनका एथनिक लुक भी ग्लैमरस लग रहा है

4411291232954988602689955039404164223896897n

ब्लशर मेकअप और कानों में पर्ल ड्रॉप ईयररिंग्स लुक को पूरा करा कर रहे हैं

40852344869328147167671544379153140618198989n

इस ऑल ओवर ब्लैक आउटफिट में अमायरा सिजलिंग लुक में नजर आ रही हैं, फिशकट फ्लोर लेंथ स्कर्ट और डायमंड शेप प्लंजिंग नेक टॉप में उनकी परफेक्ट टोन्ड बॉडी फ्लॉन्ट हो रही है

4107253419239377891673162630414169616260334n

हाई ड्रमैटिक वन और मिनिमल ज्वेलरी लुक को परफेक्ट बना रही है

40392822617996287304673394642492157212757611n

मिरर वर्क टॉप और वल बॉटम स्टाइल पैंट में अमायरा ने देसी आउटफिट का फ्यूजन लुक क्रिएट किया है

40382368512349488912283302225184932789217899n

एक्ट्रेस ने अपने बालों को खुला रखा है और क्लाउडी स्किन मेकअप उनकी ब्यूटी को निखार रहा है

3553424068484304200376782997777164275053501n

अमायरा इस सूट सलवार में प्रिटी लग रही हैं. एक्ट्रेस ने चोटी में परांदा लगाकर लुक को पंजाबी टच दिया है

35677614914352226173097412288016523706825842n

अमायरा इस सूट सलवार में प्रिटी लग रही हैं. एक्ट्रेस ने चोटी में परांदा लगाकर लुक को पंजाबी टच दिया है

3912156648580416726801367270784534970311994n

वेस्टर्न के साथ ही साड़ी में भी अमायरा दस्तूर कमाल की लगती हैं, एक्ट्रेस ने प्रिंटेड साड़ी को बहुत ही सलीके के साथ कैरी किया है

3911602336949518555516836791791191005048926n

माथे पर बिंदी, सिंपल हेयर स्टाइल और झुमकों में वह किसी राजकुमारी से कम नहीं लग रही हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

twelve + thirteen =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।