Amyra Dastur Latest Pics: इंडो-वेस्टर्न आउटफिट पहन अमायरा दस्तूर ने बिखेरा हुस्न का जलवा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Amyra Dastur Latest Pics: इंडो-वेस्टर्न आउटफिट पहन अमायरा दस्तूर ने बिखेरा हुस्न का जलवा

amyradastur17345876213526299010500608248503493444

अपने स्टाइल और फैशन स्टेटमेंट्स को लेकर चर्चाओं में रहने वाली एक्ट्रेस अमायरा दस्तूर आज किसी भी पहचान की मोहताज नहीं हैं।

amyradastur17345876213526299010483705190503493444

अमायरा ने अपनी अदाकारी से लोगों को इस कदर दीवाना बनाया है कि लोग उनकी तारीफों के पुल बांधते नहीं थकते हैं।

amyradastur17345876213526299010575936426503493444

हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने लेटेस्ट फोटोशूट की तस्वीरें फैंस के बीच शेयर की हैं।

amyradastur17345876213526299010492142898503493444

इन फोटोज में एक्ट्रेस अमायरा दस्तूर का हॉट अवतार देखकर फैंस के होश उड़ गए हैं।

amyradastur17345876213526299010575923264503493444

इन फोटो में एक्ट्रेस इंडो-वेस्टर्न आउटफिट में अपना परफेरक्ट फिगर फ्लॉन्ट करती हुई नजर आ रही हैं।

amyradastur17345876213526299010483705190503493444

अमायरा दस्तूर ने लेटेस्ट फोटोशूट के दौरान पिंक कलर का लॉन्ग वनपीस ड्रेस पहना हुआ है, जिसमें वो एक से बढ़कर एक किलर पोज देती हुई नजर आ रही हैं।

खुले बाल और लाइट मेकअप कर के एक्ट्रेस अमायरा दस्तूर ने अपने आउटलुक को कंप्लीट किया है।

amyradastur17338941793520481994807992058503493444

अमायरा दस्तूर का ये स्टाइल एक्ट्रेस के लुक पर चार चांद लगा रहा है।

amyradastur17338941793520481995001058120503493444

इंडियन हो या फिर वेस्टर्न एक्ट्रेस अमायरा दस्तूर अपने हर एक लुक में बेहद ही हॉट एंड गॉर्जियस लगती हैं।

amyradastur17338941793520481994959097967503493444

बता दें कि एक्ट्रेस अमायरा दस्तूर जब भी अपनी फोटोज इंस्टाग्राम पर पोस्ट करती हैं तो फैंस उनकी तस्वीरों पर जमकर लाइक्स और कॉमेंट्स करते हैं।

amyradastur17338941793520481995001078602503493444

अमायरा दस्तूर का हर एक स्टाइल सोशल मीडिया पर पोस्ट होते ही फैंस के बीच ट्रेंड करने लगता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

eleven + 6 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।