अक्षय कुमार की इस एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर शेयर की अपने नए बॉयफ्रेंड के साथ Close तस्वीरें ! - Punjab Kesari
Girl in a jacket

अक्षय कुमार की इस एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर शेयर की अपने नए बॉयफ्रेंड के साथ Close तस्वीरें !

NULL

बॉलीवुड एक्ट्रेस एमी जैक्सन इन दिनों खूब सुर्खियाँ बटोर रही है। एक तरफ जहाँ उनकी बहुप्रतीक्षित फिल्म 2.0 इस साल रिलीज़ होने वाली है। इस फिल्म में सुपरस्टार रजनीकांत और अक्षय कुमार उनके साथ लीड रोले में होंगे। इसके अलावा एमी जैक्सन अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी चर्चा में है।

Emmy Jacksonख़बरों के अनुसार एमी जैक्सन अभिनेता और पोलिटिशियन राज बब्बर के बेटे प्रतीक बब्बर से ब्रेकअप के बाद एक बार फिर प्यार कर बैठी है। हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने नए बॉयफ्रेंड के साथ बेहद नजदीकियों भरी तस्वीरें शेयर की।

Emmy Jacksonएमी के बॉयफ्रेंड जॉर्ज पानायियोटौ ब्रिटेन के मशहूर मुलती मिलेनियर है। एक वक्त था जब एमी और प्रतीक का रिलेशनशिप शादी तक जा पहुंचा था पर फिर उनका ब्रेकअप हो गया।

Emmy Jacksonइसके बाद एक्ट्रेस एमी से उनके ब्वॉयफ्रेंड जॉर्ज की मुलाकात 2015 में एक फ्रेंड के जरिए लंदन में हुई थी। उसी दौरान से ये कपल एक-दूसरे को डेट कर रहा है।

Emmy Jacksonआपको बता दें बता दें, जॉर्ज रियल स्टेट टायकून एंड्रियास पानायियोटौ के बेटे हैं। वहीं उनका खुद का अपना एक एक्सपेन्सिव नाइटक्लब Queens’s City भी है। बीते साल क्रिसमस से लेकर न्यू इयर तक ये कपल एक साथ छुट्टियाँ बिता रहा था।

Emmy Jacksonवहीँ प्रतीक बब्बर ने 22 जनवरी 2018 को गर्लफ्रेंड सान्या सागर से सगाई कर ली। एमी जैक्सन फिल्म के प्रमोशन के साथ साथ अपने नए बॉयफ्रेंड के साथ मेक्सिको में छुट्टियाँ भी बिता कर आई है।

Emmy Jacksonअब देखना होगा की ये रिश्ता कितना लम्बा चलता है पर इनता जरूर है की एमी अपने पुराने बॉयफ्रेंड को तो पूरी तरह भूल चकी है। एमी जैक्सन की फिल्म 2.0  अभी कोई रिलीज़ डेट फाइनल नहीं हुई है ।

देश और दुनिया का हाल जानने के लिए जुड़े रहे पंजाब केसरी के साथ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।