इस गर्भवती अभिनेत्री ने मां बनने से पहले ही बताया अपने बच्चे का जेंडर, पार्टी में किया खुलासा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

इस गर्भवती अभिनेत्री ने मां बनने से पहले ही बताया अपने बच्चे का जेंडर, पार्टी में किया खुलासा

अभिनेत्री एमी जैक्सन प्रेग्नेंट हैं। मार्च के महीने में उन्होंने फैंस को अपनी प्रेग्नेंसी के बारे में बताया

अभिनेत्री एमी जैक्सन प्रेग्नेंट हैं। मार्च के महीने में उन्होंने फैंस को अपनी प्रेग्नेंसी के बारे में बताया था। हाल ही में एमी ने एक जेंडर रिवील पार्टी का आयोजन किया। इस दौरान एमी ने इस बात का खुलासा किया कि उन्हें बेटी होगी या बेटा। ये पार्टी विदेश में आयोजित की गई थी। इस पार्टी में उनके ब्वॉयफ्रेंड जॉर्ज के दोस्त भी दिखाई दिए।
1566896240 emi (2)
अभिनेत्री एमी जैैक्सन ने अपने बच्चे के लिंग का खुलासा करते हुए ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो साझा किया है। इसमें वो ब्लू कलर की ड्रेस पहने नजर आ रही हैं। उन्होंने गुब्बारा फोड़ा तो उसमें से ब्लू फेदर निकले। इससे मालूम हुआ कि उन्हें बेटा होने वाला है। बेटे की मां बनने जा रहीं एमी इस बात को जानकार काफी ज्यादा खुश हैं।

पिछले दिनों अभिनेत्री ने टॉपलेस फोटोशूट करवाया था। शूट की कई सारी फोटोज उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की थी। इन फोटोज को शेयर करते हुए एमी ने बताया कि उनके शरीर में क्या-क्या बदलाव आए हैं। एमी ने लिखा- ‘ग्रीस। मैं और मेरे बच्चे ने पूरी गर्मी बगीचे के पीछे ही बिताई है। उसे देखने के इंतजार में हूं। अब मैं अपनी प्रेग्नेंसी के 33वें हफ्ते में हूं। इस दौरान बेबी बंप, स्ट्रेच मार्क, बढ़ा वजन सभी कुछ देखने को मिला।’ 
1566896133 emi
एमी ने अपने प्रेग्नेंसी की खबर खुद सोशल मीडिया पर एक तस्वीर पोस्ट करके दी थी। एमी और उनके  ब्वॉयफ्रेंड जॉर्ज ने बीते महीने 6 जुलाई के दिन सगाई की थी। एमी ने अपनी सगाई की तस्वीरें भी इंस्टाग्राम पर शेयर की थी। 
1566896190 iame
खबरों की माने तो एमी और जॉर्ज अगले साल 2020 की शुरूआत में शादी के बंधन में बंध सकते हैं। ऐसा बताया जा रहा है कि ये कपल इटली में ग्रीक रीति-रिवाजों के अनुसार शादी करेंगे। 
1566897093 60245140 404247093461110 3310935873956922349 n
साल 2012 में फिल्म एक दीवाना था से बॉलीवुड में कदम रखने वाली अभिनेत्री एमी ने आखिरी बार फिल्म 2.0 में नजर आई। एमी बॉलीवुड से पहले साउथ फिल्मों में काम करती थीं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।