एमी जैक्सन अपने बच्चे के पिता जॉर्ज पानायिटू से सगाई टूटने के बाद अब इस एक्टर को कर रही है डेट ? - Punjab Kesari
Girl in a jacket

एमी जैक्सन अपने बच्चे के पिता जॉर्ज पानायिटू से सगाई टूटने के बाद अब इस एक्टर को कर रही है डेट ?

एमी काफी समय से जॉर्ज पानायिटू को डेट कर रही थीं। उन्होंने जॉर्ज से सगाई भी की थी

एमी जैक्सन ने अपनी खूबसूरती से बॉलीवुड मे अपनी खास जगह बनाई थी। उन्होंने बॉलीवुड की कई फिल्मी की साथ ही कुछ फेमस एक्टर्स के साथ उनके लिंकउप की भी खबरे सामने आई। हालांकि अब वो बॉलीवुड इंडस्ट्री से काफी समय से दूर हैं, लेकिन वह अभी भी अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी सुर्खियों में रहती हैं। एमी काफी समय से जॉर्ज पानायिटू को डेट कर रही थीं। उन्होंने जॉर्ज से सगाई भी की थी और साल 2019 में दोनों का बेटा भी हो गया था। 
1651645790 amy jackson george t
बेटा होने के बाद भी एमी और जॉर्ज साथ में समय बिताते थे, लेकिन काफी समय से दोनों साथ में नजर नहीं आ रहे। इतना ही नहीं एमी अकेले ही बेटे के साथ समय बिताती दिखती हैं। लेकिन इस बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है। ऐसा कहा जा रहा है कि एमी अब किसी और को डेट कर रही हैं और जल्द ही इसका ऐलान भी कर सकती है। 
1651645802 amy jackson holding
दरअसल, ऐसा कहा जा रहा है कि एमी अब एक्टर एड वेस्टविक को डेट कर रही हैं। दोनों को लंडन में साथ में स्पॉट किया गया था। दोनों साथ में वॉक करते हुए नजर आए। रिपोर्ट्स के मुताबिक एमी और एड वेस्टविक पहली बार साउद अरेबिया में एक-दूसरे से इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में पिछले साल मिले। दोनों इसके बाद से एक-दूसरे के साथ टाइम स्पेंड करते रहते हैं। हालांकि एमी और एड की तरफ से इस बारे में कोई स्टेटमेंट नहीं आया है।
1651645836 capture
वहीं ऐसा कहा जा रहा है कि दोनों की बॉन्डिंग भी काफी जबरदस्त है। तो अब देखते हैं कि एमी कब एड के साथ अपने रिलेशनशिप की ऑफिशयल अनाउंसमेंट करती हैं।
1651645866 0 closing ceremony red carpet the red sea international film festival
आपको याद दिला दे, एमी और जॉर्ज ने साल 2019 में सगाई की थी। दोनों की सगाई की फोटोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी। इतना ही नहीं उस वक्त तो एमी प्रेग्नेंट भी थीं। ऐसा कहा जा रहा था कि दोनों 2020 में शादी करने वाले हैं। लेकिन फिर ऐसा नहीं हुआ। दोनों काफी समय से साथ भी नजर नहीं आ रहे हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।