एमी जैक्सन ने अपनी खूबसूरती से बॉलीवुड मे अपनी खास जगह बनाई थी। उन्होंने बॉलीवुड की कई फिल्मी की साथ ही कुछ फेमस एक्टर्स के साथ उनके लिंकउप की भी खबरे सामने आई। हालांकि अब वो बॉलीवुड इंडस्ट्री से काफी समय से दूर हैं, लेकिन वह अभी भी अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी सुर्खियों में रहती हैं। एमी काफी समय से जॉर्ज पानायिटू को डेट कर रही थीं। उन्होंने जॉर्ज से सगाई भी की थी और साल 2019 में दोनों का बेटा भी हो गया था।
बेटा होने के बाद भी एमी और जॉर्ज साथ में समय बिताते थे, लेकिन काफी समय से दोनों साथ में नजर नहीं आ रहे। इतना ही नहीं एमी अकेले ही बेटे के साथ समय बिताती दिखती हैं। लेकिन इस बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है। ऐसा कहा जा रहा है कि एमी अब किसी और को डेट कर रही हैं और जल्द ही इसका ऐलान भी कर सकती है।
दरअसल, ऐसा कहा जा रहा है कि एमी अब एक्टर एड वेस्टविक को डेट कर रही हैं। दोनों को लंडन में साथ में स्पॉट किया गया था। दोनों साथ में वॉक करते हुए नजर आए। रिपोर्ट्स के मुताबिक एमी और एड वेस्टविक पहली बार साउद अरेबिया में एक-दूसरे से इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में पिछले साल मिले। दोनों इसके बाद से एक-दूसरे के साथ टाइम स्पेंड करते रहते हैं। हालांकि एमी और एड की तरफ से इस बारे में कोई स्टेटमेंट नहीं आया है।
वहीं ऐसा कहा जा रहा है कि दोनों की बॉन्डिंग भी काफी जबरदस्त है। तो अब देखते हैं कि एमी कब एड के साथ अपने रिलेशनशिप की ऑफिशयल अनाउंसमेंट करती हैं।
आपको याद दिला दे, एमी और जॉर्ज ने साल 2019 में सगाई की थी। दोनों की सगाई की फोटोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी। इतना ही नहीं उस वक्त तो एमी प्रेग्नेंट भी थीं। ऐसा कहा जा रहा था कि दोनों 2020 में शादी करने वाले हैं। लेकिन फिर ऐसा नहीं हुआ। दोनों काफी समय से साथ भी नजर नहीं आ रहे हैं।