सारा की कामयाबी पर 14 साल बाद छलका माँ अमृता सिंह का दर्द, दिया ये बड़ा बयान - Punjab Kesari
Girl in a jacket

सारा की कामयाबी पर 14 साल बाद छलका माँ अमृता सिंह का दर्द, दिया ये बड़ा बयान

सारा अली खान की कामयाबी पर सबसे ज्यादा खुश अगर कोई है तो वो है उनकी माँ अमृता

बीते साल के अंत में सैफ अली खाना और अमृता सिंह की बेटी सारा अली खान ने बॉलीवुड में डेब्यू किया। फिल्म केदारनाथ के बाद सारा अली खान की फिल्म सिम्बा ने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार बिज़नेस किया और सारा की झोली में उनकी पहली 100 करोड़ी फिल्म आ गयी।

सारा अली खान

सारा अली खान ने अपनी फिल्म रिलीज़ से पहले ही प्रमोशन के दौरान ही सबका दिल जीत लिया और उनकी हाजिर जवाबी लोगों को खूब पसंद आयी। फिल्म केदार नाथ और सिम्बा में सारा ने अपनी एक्टिंग से लाखों लोगों के दिल में भी जगह बना ली।

सारा अली खान

सारा की कामयाबी पर सबसे ज्यादा खुश अगर कोई है तो वो है उनकी माँ अमृता सिंह जो अपने जमाने की नामचीन अभिनेत्री रह चुकी है। अमृता सिंह अपनी बेटी की हर मोड़ पर मदद करती आयी है और फिल्म स्क्रिप्ट के चयन में भी अमृता सिंह सारा की काफी मदद करती है।

सारा अली खान

सारा की कामयाबी के पीछे उनकी मां का भी बड़ा हाथ है और अब दो सिम्बा जैसी हिट के बाद सारा अली खान के पास फिल्मों की लाइन लग गयी है। आपको बता दें अमृता सिंह ने सैफ अली खान से तलाक के बाद सारा और बेटे इब्राहिम की परवरिश अकेले ही की है।

अमृता सिंह

अब बेटी की कामयाबी के बाद अमृता सिंह से भी सवाल किये गए की अकेले बच्चों की परवरिश उन्होंने कैसे की और क्या क्या मुश्किलों का सामना करना पड़ा।

अमृता सिंह

इन सवालों पर अमृता सिंह का कहना है , जब जिम्मेदारी सिर पर पड़ती है, सब खुद ही हो जाता है। अमृता सिंह से सवाल ये भी था कि उन्होंने दूसरी शादी के बारे में क्यों नहीं सोचा । इसके जवाब में अमृता चुप ही रहीं।

अमृता सिंह

अमृता ने आजतक बच्चों से जुड़े सवालों पर कभी कुछ नहीं खा परे अब तलाक के करींब 14 साल बाद उनका दर्द छलका है और उन हे ख़ुशी है की उनकी मेहनत रंग लायी और सारा को आज इतना कामयाब देखकर उन्हें बेहद ख़ुशी होती है।

अमृता सिंहआपको बता दें अमृता सिंह ने साल 1983 में फिल्मं बेताब से अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत की थी और इस फिल्म में उनके साथ अभिनेता सनी देओल मुख्य भूमिका में थे। इसके बाद उन्होंने कई बड़े सितारों के साथ काम किया।

बॉलीवुड के 6 सबसे खतरनाक विलेन जिन्हें असल जिंदगी में मिली है परियों जैसी पत्नियाँ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

nine − five =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।