अमृता राव-अनमोल ने फैन्स से पूछा अपने बेबी का नाम, तो मिले ऐसे मजेदार जवाब - Punjab Kesari
Girl in a jacket

अमृता राव-अनमोल ने फैन्स से पूछा अपने बेबी का नाम, तो मिले ऐसे मजेदार जवाब

बॉलीवुड अभिनेत्री अमृता राव और उनके पति अनमोल को पैरेंट्स बनने की ढेरों बधाइयां मिल रही हैं। अमृता

बॉलीवुड अभिनेत्री अमृता राव और उनके पति अनमोल को पैरेंट्स बनने की ढेरों बधाइयां मिल रही हैं। अमृता 1 नवंबर को मां बनी हैं। वहीं बीते 14 अक्टूबर को अमृता ने अपने प्रेग्नेंट होने की खबर को सोशल मीडिया पर साझा किया। हाल ही में अमृता और अनमोल ने सोशल मीडिया पर एक प्यारे से नोट के साथ इसका ऑफिशल अनाउंसमेंट किया है। साथ ही अपने बेटे के नाम पर लोगों से पूछा भी है,इसके बाद से अब फैंस काफी दिलचस्प नाम सुझा रहे हैं। 
1604395389 14
11 साल पूरे होने पर बेहतरीन गिफ्ट
अभिनेत्री अमृता राव के इंस्टाग्राम अकाउंट पर अनमोल का मैसेज रीपोस्ट है। इसमें लिखा है,बेटा हुआ है। अमृता और बेबी बिलकुल स्वस्थ हैं। रिलेशनशिप के 11 साल पूरे होने पर हमें इससे अच्छा गिफ्ट नहीं मिल सकता था। बच्चे के नाम के सजेशंस का वेलकम है। वैसे अनमोल के इस प्रश्न पर फैंस ने अमृता और अनमोल के नामों को जोड़कर बडे क्रिएटिव सजेशंस दिए हैं। 

स्टार्स के नाम जोड़कर फैंस ने दिए ये नाम
अमृता और अनमोल को फैंस ने अमन,अमोल,अमरान,अथित,अथर्व,आयुष,रियान और अनरित जैस नाम सजेस्ट किए हैं। वहीं एक फैन ने तो मजाक-मजाक में अमरेंद्र बाहुबली नाम भी सुझा दिया है। 
1604395222 10
1604395230 11
1604395237 12
1604395244 13

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।