सुपरहिट फिल्म से 'Big B' का फेवरेट ये एपिक सीन, जो सिर्फ अमिताभ ही कर सकते थे ! - Punjab Kesari
Girl in a jacket

सुपरहिट फिल्म से ‘Big B’ का फेवरेट ये एपिक सीन, जो सिर्फ अमिताभ ही कर सकते थे !

NULL

अमिताभ बच्चन को सदी का महानायक क्यों कहा जाता है ये तो आप सभी जानते ही है। क्या नहीं है इस महान अभिनेता में, हर तरह के किरदार निभाने की काबिलियत , उम्र के इस पड़ाव पर आकर भी निरंतर काम करने की चाह , हर वर्ग के लोगों के लिए एक आदर्श। आप कह सकते है ऐसी शायद कोई चीज़ नहीं जो इस अभिनेता में कमी दिखाई देती हो।

1 54970 के दशक में अमिताभ सुपरहिट अभिनेता थे जिनके नाम भर से फिल्म को सफल मान लिया जाता था यानि अमिताभ का रुतबा और फैन फॉलोविंग इस हद तक लोगों के सिर चढ़कर बोल रही थी की फिल्म में अमिताभ की झलक को भी सफलता की गरंटी माना जाता था। इस बीच एक फिल्म आयी अमर अकबर अन्थोनी जिसमे परदे पर धूम मचा दी।

2 391मनमोहन देसाई इसके डायरेक्टर और प्रोड्यूसर थे। प्रयाग राज ने इसका सक्रीन प्ले लिखा था और डायलॉग्स लिखे कादर खान ने। फिल्म में अमिताभ के अलावा विनोद खन्ना (अमर), ऋषि कपूर (अकबर) भी मुख्य भूमिका मे थे। फिल्म अपने दौर की सुपरहिट साबित हुई। वैसे तो पूरी की पूरी फिल्म दर्शकों को खींचती है, लेकिन फिल्म का एक सीन जिसने देखा, कभी भूल नहीं पाया।

3 292उस एपिक सीन को अमिताभ बच्चन ही कर सकते थे। यह दावा आप भी करेंगे अगर फिर से उसे देख लेंगे। हम बात कर रहे हैं- अमिताभ के शीशे वाले कॉमेडी सीन की… बस… हो गया पिटाई, खुश… खुश… तेरे को हम इसकाएच्च वास्ते बोलता था दारू मत पी, मत पी, मत पी… दारू… ख… खराब चीज है।

4 268तू अगर दारू नहीं पिएला होता तो क्या वो जाड़िया तेरे को मारने को हो सकता… बोल… अरे तू खुद बोल तेरे को मारने को हो सकता… हां…
ये वीडियो अमिताभ की प्रतिभा का महज एक छोटा सा उदाहरण है ।

आपको बता दें परदे पर अमिताभ ने जिस आसानी से इस दृश्य में अभिनय किया है उसके लिए उन्हें काफी प्रैक्टिस करनी पड़ी थी। पूरा बॉलीवुड इस बात को जानता है की अमिताभ से बेहतर इस दृश्य को कोई नहीं कर सकता था। और खुद अमिताभ ने भी माना की ये उनके यादगार दृश्यों में शायद सबसे ज्यादा बेहतर था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।