अमिताभ बच्चन के सेक्रेटरी शीतल जैन का न‍िधन, अंतिम संस्कार में पहुंचा बच्चन परिवार - Punjab Kesari
Girl in a jacket

अमिताभ बच्चन के सेक्रेटरी शीतल जैन का न‍िधन, अंतिम संस्कार में पहुंचा बच्चन परिवार

बीते शनिवार को बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन के सेक्रेटरी शीतल जैन का निधन हो गया। 35 साल

बीते शनिवार को बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन के सेक्रेटरी शीतल जैन का निधन हो गया। 35 साल तक शीतल अमिताभ बच्चन के सेक्रेटरी रह चुके थे। विले पार्ले स्थित पवन हंस क्रिमेटोरियम में शीतल जैन का अंतिम संस्कार किया गया। शीतल को अंतिम विदाई देने के लिए अमिताभ बच्चन अपने पूरे परिवार के साथ पहुंचे थे। 
1560066578 big
शीतल के अंतिम संस्कार में अमिताभ बच्चन के अलावा बेटे अभिषेक बच्चन और बहु ऐश्वर्या भी पहुंचे थे। बिग बी शीतल जैन को आखिरी विदाई देते हुए बहुत भावुक भी हो गए थे। शीतल जैन का अमिताभ बच्चन की सफलता के पीछे बहुत बड़ा हाथ रहा है। 
1560066592 689f81354d7f13f6d2915b8ee965ec67
बॉलीवुड में जब अमिताभ बच्चन ने अपने कैरियर की शुरूआत की थी उस समय शीतल जैन उनके साथ थे। अमिताभ बच्चन की फिल्म बड़े मियां छोटे मियां भी वासु भागनानी के साथ मिलकर शीतल जैन ने प्रोड्यूस की थी। इस फिल्म को डायरेक्ट डेविड धवन ने किया था। 
1560066626 1559984606 sheetal jain
अमिताभ बच्चन के साथ इस फिल्म में गोविंदा, परेश रावल, रवीना टंडन, सतीश कौशिक और असरानी ने भी काम किया था। पूरा बॉलीवुड शीतल जैन के निधन से शोक में डूबा हुआ है। कई दिग्गज सितारों ने सोशल मीडिया के जरिए शीतल जैन को श्रद्धांजलि दी है। 
शीतल जैन को फिल्म डायरेक्टर मधुर भंडारकर ने श्रद्धांजलि दी है। उन्होंने ट्वीट में लिखा, शीतल जी के निधन की खबर सुनकर बहुत तकलीफ हुई। वह बहुत ही दयालु और कोमल स्वभाव वाले व्यक्ति थे। फिल्म इंडस्ट्री उन्हें बहुत याद करेगी। उनके परिवार और दोस्तों के साथ मेरी संवदेनाएं हैं। 
1560067188 d8humv5uyach4
1560067203 screenshot 4
शीतल जैन को अनुपम खेर ने श्रद्धांजलि देते हुए लिखा, प्रोड्यूसर शीतल जैन के निधन की खबर सुनकर बहुत तकलीफ हुई। मैं कई साल से अमिताभ बच्चन के सेक्रेटरी के तौर पर उन्हें जानता था। वह बहुत अच्छे इंसान थे। भगवान उनके परिवार को इस दुख को झेलने की शक्ति दे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।