इस तरह दिया अमिताभ बच्चन ने रिटायर होने की ओर इशारा,ब्लॉग में कहीं ये बात - Punjab Kesari
Girl in a jacket

इस तरह दिया अमिताभ बच्चन ने रिटायर होने की ओर इशारा,ब्लॉग में कहीं ये बात

बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन 77 साल की उम्र में भी लगातार काम करने से पीछे नहीं हट

बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन 77 साल की उम्र में भी लगातार काम करने से पीछे नहीं हट रहे हैं। सदी के महानायक कहे जाने वाले अमिताभ बच्चन ने साल 1969 में फिल्म सात हिंदुस्तानी से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था। बिग बी बीते 50 सालों से बॉलीवुड का हिस्सा बने हुए हैं।

 इस बीच इन्होंने एक भी बार ब्रेक नहीं लिया है। हालांकि अब जैसे-जैसे उम्र बढ़ रही है ऐसे में बिग बी को कई परेशानियां का सामना करना पड़ रहा है और कहीं न कहीं ऐसा लग रहा है कि वह शूटिंग करते-करते थक भी चुके हैं और इन्हीं सारी चीजों को देखते हुए उन्होंने रिटायर होने का मन बना लिया है। ऐसा हम नहीं बल्कि अमिताभ बच्चन ने रिटायर होने की इच्छा खुद से जाहिर की है। इस बात का जिक्र अमिताभ ने अपने एक ब्लॉग में किया है। 
1574946221 images (13)
हाल ही में फिल्म ब्रह्मास्त्र की शूटिंग के लिए अमिताभ बच्चन मनाली पहुंचे हैं। अमिताभ बच्चन ने मनाली पहुंचकर अपने एक्सपीरियसं के बारे में बताया है उन्होंने कहा मुझे यहां इस छोटी सी खूबसूरत जगह पर पहुंचने में गाड़ी से पूरे 12 घंटे लगे हैं। ये सफर बहुत थका देने वाला था।
1574946580 images (15)
 वहीं बिग बी ने अपने ब्लॉग के अंत में हैरान कर देने वाली बात यह लिखी कि मुझे अब रिटायर होना पड़ेगा,मेरा दिमाग कहीं है और उंगलियां कुछ और कर रही हैं। ये एक संदेश है। 
1574946174 amitabh bachchanblog
बता दें कि अमिताभ बच्चन की सेहत अब कुछ ठीक नहीं रहती है। उन्हें डॉक्टर्स ने भी ना काम करने की सलाह दी है,लेकिन यह उनका हौंसला है जो उन्हें काम करने के लिए रुकने नहीं देता है और वह अभी भी 16-16 घंटे तक काम कर रहे हैं। अमिताभ बच्चन कुछ दिनों से बीमार थे और अब ठीक है। 
1574946359 images (14)
हाल ही में टीवी का मशहूर शो कौन बनेगा करोड़पति की शूटिंग से फारिक होने के बाद बिग भी ने मनाली का रूख किया है। क्योंकि फिल्म ब्रह्मास्त्र में रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के साथ अमिताभ बच्चन भी इस फिल्म में काम कर रहे हैं। वे वहां फिल्म ब्रह्मास्त्र के  क्लाइमेक्स को शूट करने के लिए पहुंचे। फिल्म को डायरेक्टर अयान मुखर्जी बना रहे हैं। यह दिसंबर 2020 में रिलीज होगी।
 
1574946427 69147660 2638209892879855 4367575065663874080 n
ये हैं अपकमिंग फिल्में…

1574946519 amit
अब जल्दी ही कौन बनेगा करोड़पति के इस सीजन का अंत होने वाला है। इसके बाद बिग बी के पास फिल्मों की लंबी लिस्ट है। फिल्म ब्रह्मास्त्र के अलावा उनके पास चेहरे,झुंड और गुलाबो सिताबो हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।