रेखा की इस आदत से चिढ़ जाते थे अमिताभ बच्चन, एक्ट्रेस को दे डाली थी इस बात की हिदायत - Punjab Kesari
Girl in a jacket

रेखा की इस आदत से चिढ़ जाते थे अमिताभ बच्चन, एक्ट्रेस को दे डाली थी इस बात की हिदायत

बॉलीवुड के कुछ प्यार ऐसे भी हैं जो भले ही अधूरे रह गए हैं,लेकिन उनकी जोड़ी आज भी

बॉलीवुड के कुछ प्यार ऐसे भी हैं जो भले ही अधूरे रह गए हैं,लेकिन उनकी जोड़ी आज भी लोगों के दिलों में जिंदा हैं। और इन ही जोड़ियों की लिस्ट में एक नाम अमिताभ बच्चन और रेखा का भी शामिल हैं। ये बात तो सभी जानते हैं की रेखा और अमिताभ का प्यार अधूरा रह गया हैं। लेकिन इनके किस्से आज भी लोग सुनकर ख़ुशी से झूम उठते हैं। तो ऐसे में एक किस्सा आज हम भी आपको सुनाने जा रहे हैं। जहां गुस्से में अमिताभ ने अचानक रेखा को ऐसी हिदायत दे दी जिसे सुन खुद रेखा भी आश्चर्य हो गयी थी। 
1665310654 308032630 403223468448896 2035706148331716238 n
दरअसल रेखा और अमिताभ बच्चन ने पहली बार फिल्म ‘दो अनजाने’ में साथ काम किया। फिल्म में दोनों की जोड़ी लोगों को खूब पसंद आई।लेकिन इस फिल्म के दौरान कुछ ऐसा भी था, जो अमिताभ बच्चन को रास नहीं आता था। दरअसल, अमिताभ बच्चन समय के पाबंद हैं। वह हमेशा सेट पर तय समय से भी पहले पहुंचते हैं। 
उनके बारे में यह बात मशहूर है कि कई बार वह सेट पर वॉचमैन से भी पहले पहुंच जाते हैं। इस फिल्म की शूटिंग के दौरान भी बिग बी जहां, समय से पहुंच जाते थे, वहीं रेखा अक्सर शूट पर लेट पहुंचतीं। यह सिलसिला लगातार चल रहा था और अमिताभ बच्चन को रेखा की यह बात बिल्कुल पसंद नहीं आती थी। रेखा का सेट पर देर से आना जब जारी रहा।  
1665310701 jaya bacchan cried after seeing on screen romance of amitabh and rekha g
रेखा की लेट-तलीफी से तंग आकर एक दिन अमिताभ बच्चन के सब्र का बांध आखिर टूट गया। उन्होंने रेखा से खुद ही इस बारे में बात की। अमिताभ बच्चन ने रेखा से साफ-साफ कह दिया कि वह शूटिंग पर समय से आया करें और काम को गंभीरता से लें।वही अमिताभ के अचानक इस तरह से  हिदायत मिलने के बाद रेखा थोड़ी देर के लिए आश्चर्य हो गयी थी। 
1665310719 rekha saree looks birthday cover
दरअसल, उनके साथ ऐसा पहली बार हुआ था, जब किसी को-स्टार ने उन्हें समय की अहमियत बताई हो। हालांकि बिग बी के इस बात से रेखा आश्चर्य जरूर हुई थी,लेकिन रेखा इस बात से काफी इम्प्रेस भी हुई थी की किसी ने उनकी गलती तो इस तरह से उनके सामने रखा। और इसके बाद से ही रेखा किसी भी सेट पर बिलकुल समय से पहुँचती थी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।