अमिताभ बच्चन ने बर्थडे पर लिया बड़ा फैसला, पान मसाला ब्रांड के साथ कॉन्ट्रैक्ट किया कैंसिल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

अमिताभ बच्चन ने बर्थडे पर लिया बड़ा फैसला, पान मसाला ब्रांड के साथ कॉन्ट्रैक्ट किया कैंसिल

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन आज अपना 79वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस मौके पर उन्होंने एक बड़ा

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन आज अपना 79वां जन्मदिन मना रहे हैं। बॉलीवुड के मेगास्टार अमिताभ बच्चन कई विज्ञापन करते हैं। उनके फैंस उनके विज्ञापनों से काफी प्रभावित भी होते हैं। हाल ही में बिग बी ने एक पान मसाला का ऐड किया था जिसके बाद उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल भी किया गया था।  अब बिग बी ने इस पान मसाला ब्रांड के साथ अपना कॉन्ट्रैक्ट कैंसिल कर दिया है। 
1633944511 921034 amitabhbachchan instagrampost
अमिताभ बच्चन ने अपना कॉन्ट्रैक्ट कैंसिल करने की जानकारी ऑफिशियल स्टेटमेंट रिलीज करके दी है। इस स्टेटमेंट में बताया गया है कि बिग बी ने खुद को इस ब्रांड से अलग कर लिया है। कमला पसंद ऐड के ऑन एयर होने के कुछ दिन बाद अमिताभ बच्चन ने ब्रांड से कॉन्टैक्ट किया था और इससे अलग होने का फैसला लिया था। 
1633944642 untitled 2021 10 11t150028.028
ये बताया गया था कि जब अमिताभ बच्चन इस ब्रांड से जुड़े थे तो उन्हें नहीं पता था कि यह सरोगेट विज्ञापन के अंतर्गत आता है। उन्होंने अब लिखित में अपना कॉन्ट्रैक्ट समाप्त कर दिया है और वह फीस भी लौटा दी है जो उन्हें ब्रांड को प्रमोट करने के लिए दी गई थी। 
1633944529 indian actor amitabh bachchan 2013
कुछ समय पहले अमिताभ बच्चन और राष्ट्रीय तंबाकू उन्मूलन संगठन के अध्यक्ष शेखर साल्कर को एक लेटर लिखा गया था जिसमें बताया गया था कि पान मसाला लोगों के स्वास्थ्य पर असर डालता है। उसमें ये भी लिखा था कि बिग बी पल्स पोलियो कैंपेन के ब्रांड एंबेसडर हैं उन्हें इस ऐड को तुरंत छोड़ देना चाहिए। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।