बिग बी ने किया 19 साल बाद खुलासा, 'केबीसी' के पहले सीजन में ये गंभीर बीमारी हो गयी थी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

बिग बी ने किया 19 साल बाद खुलासा, ‘केबीसी’ के पहले सीजन में ये गंभीर बीमारी हो गयी थी

बॉलीवुड अभिनेता एक बार फिर बार से छोटे पर्दे पर केबीसी 11 को होस्ट करते हुए नजर आ

बॉलीवुड अभिनेता एक बार फिर बार से छोटे पर्दे पर केबीसी 11 को होस्ट करते हुए नजर आ रहे हैं। हर साल की तरह इस साल भी केबीसी 11 ने दर्शकों का दिल जीत लिया है। अक्सर देखा गया है कि अमिताभ बच्‍चन अपनी निजी जिंदगी के रोचक किस्से कंटेस्टेंट के साथ शेयर करते हुए नजर आते हैं।

1568553803 amitabh bachchan

इस साल भी अमिताभ बच्चन ने अपनी जिंदगी का एक ऐसा किस्सा बताया जिस सुनकर हर कोई हैरान रह गया है। अमिताभ बच्‍चन को एक ऐसी गंभीर बीमारी हुई थी जिसका दर्द आज भी उन्हें याद है। 
1568553875 amitabh bachchan 1
अपनी इस बीमारी के बारे में बात करते हुए अमिताभ बच्चन ने कहा, केबीसी जब साल 2000 में शुरु हुआ था उस दौरान मुझे पीठ में बहुत दर्द होता था। मुझे लगता था कि इस कुर्सी पर बैठने की वजह से शायद दर्द होता है लेकिन जब मैंने जांच कराया तो पता चला कि मुझे रीढ़ की हड्डी का टीबी यानी स्पाइनल ट्यूबरक्लोसिस है। 
1568553975 amit bramastra team 2
अमिताभ बच्चन ने आगे बात करते हुए बताया कि, लगभग 4 से 5 साल जांच के बाद इसका डिटेक्‍शन हुआ। तब मैंने इलाज कराया और ठीक हो गया। हर रोज 7 से 8 गोलियां खानी पड़ती थीं। अब मैं ठीक होकर आपके सामने बैठा हूं इसकी एक वजह यह भी है कि मैंने सही समय पर इलाज करा लिया था। 
1568554062 amitabh bachchan 2
बता दें कि अमिताभ बच्चन साल 1982 में फिल्म कुली की शूटिंग कर रहे थे उस दौरान फिल्म के सेट पर उनके साथ हादसा हो गया था। इतना गंभीर हादसा हुआ था जिसमें उनकी जान तक जाने पर बात आ गई थी। फिल्‍म कुली की बेंगलुरु में शूटिंग चल रही थी।
1568554151 amitabh bachchan 3
उस फिल्म का एक फाइट सीन चल रहा था तभी उस सीन के दौरान बिग बी को विलेन ने पेट में घूंसा मारा था जो कि इतना जोर से लगा वो स्टील की मेज पर जाकर टकरा गए थे। बिग बी के पेट में बहुत गहरी चोट लग गई थी। 
1568554242 amitabh bachchan 4
लगभग 2 महीने तक अमिताभ बच्चन  अस्पताल में भर्ती रहे थे। अस्पताल में अमिताभ बच्चन जब भर्ती थे तब उन्हें 200 लोगों ने खून दिया था। इसके साथ ही अमिताभ बच्चन ने बताया कि साल 2006 में उन्हें हेपेटाइटिस बी भी हो गया था। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

seventeen − ten =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।