अमिताभ बच्चन ने KBC 12 की शूटिंग की शुरू, इंस्टाग्राम पर शेयर की सेट से तस्वीरें - Punjab Kesari
Girl in a jacket

अमिताभ बच्चन ने KBC 12 की शूटिंग की शुरू, इंस्टाग्राम पर शेयर की सेट से तस्वीरें

सदी के महानायक अमिताभ बच्चन कुछ दिन पहले ही कोरोना को हराकर हॉस्पिटल से वापस घर स्वस्थ होकर

सदी के महानायक अमिताभ बच्चन कुछ दिन पहले ही कोरोना को हराकर हॉस्पिटल से वापस घर स्वस्थ होकर पहुंचे हैं। बता दें कि टीवी का मशहूर शो ‘कौन बनेगा करोड़पति 12’ की शूटिंग शुरू हो गयी है। शो के सेट पर बिग बी भी शूटिंग के लिए वापस लौट गए हैं। इस बात की जानकारी खुद सोशल मीडिया पर शूटिंग की तस्वीरें अमिताभ बच्चन ने साझा करते हुए दी। 
1598258861 amitabh bachchan
बिग बी काम पर लौटे कोरोना से उबरने के बाद
अमिताभ बच्चन को कोरोना का संक्रमण हो गया था जिसके बाद अब वह दोबारा काम पर कोरोना से उबरने के बाद आए हैं। अपने इंस्टाग्राम पर सोमवार 24 अगस्त को एक तस्वीर सेट से बिग बी ने शेयर की। इस तस्वीर में पीपीई किट में  ‘कौन बनेगा करोड़पति 12’ के चालक दल को कैमरे के पीछे देखा गया। केबीसी के 20 सालों को अमिताभ ने शानदार कहा। दरअसल साल 2000 में  ‘कौन बनेगा करोड़पति’ का पहला सीजन आया था। 
1598259023 amitabh bachchan
जानकारी दी सोशल मीडिया पर
बिग बी ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट लिखते हुए कहा, काम पर वापसी कर रहा हूं। नीले पीपीई किट के समुद्र के बीच में… केबीसी 12… 2000 से शुरू हुआ था.. आज साल 2020 में 20 साल पूरे हो रहे हैं। 

यहां देखें तस्वीरें 

1598258619 kbc 12
1598258667 kbc 12
1598258710 kbc 12 1
1598258747 kbc 12 2
1598258788 kbc 12 3
अमिताभ बच्चन सहित बेटे अभिषेक, बहू ऐश्वर्या राय और पोती आराध्या जुलाई महीने में कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। अमिताभ बच्चन तुरंत ही अस्पताल में भर्ती हो गए थे और लंबे समय इलाज चलने के बाद वापस घर आ गए। अब तो अभिषेक बच्चन, ऐश्वर्या राय बच्चन और आराध्या बच्चन तीनों स्वस्थ हैं और घर पर हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।