सदी के महानायक अमिताभ बच्चन कुछ दिन पहले ही कोरोना को हराकर हॉस्पिटल से वापस घर स्वस्थ होकर पहुंचे हैं। बता दें कि टीवी का मशहूर शो ‘कौन बनेगा करोड़पति 12’ की शूटिंग शुरू हो गयी है। शो के सेट पर बिग बी भी शूटिंग के लिए वापस लौट गए हैं। इस बात की जानकारी खुद सोशल मीडिया पर शूटिंग की तस्वीरें अमिताभ बच्चन ने साझा करते हुए दी।
बिग बी काम पर लौटे कोरोना से उबरने के बाद
अमिताभ बच्चन को कोरोना का संक्रमण हो गया था जिसके बाद अब वह दोबारा काम पर कोरोना से उबरने के बाद आए हैं। अपने इंस्टाग्राम पर सोमवार 24 अगस्त को एक तस्वीर सेट से बिग बी ने शेयर की। इस तस्वीर में पीपीई किट में ‘कौन बनेगा करोड़पति 12’ के चालक दल को कैमरे के पीछे देखा गया। केबीसी के 20 सालों को अमिताभ ने शानदार कहा। दरअसल साल 2000 में ‘कौन बनेगा करोड़पति’ का पहला सीजन आया था।
जानकारी दी सोशल मीडिया पर
बिग बी ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट लिखते हुए कहा, काम पर वापसी कर रहा हूं। नीले पीपीई किट के समुद्र के बीच में… केबीसी 12… 2000 से शुरू हुआ था.. आज साल 2020 में 20 साल पूरे हो रहे हैं।
यहां देखें तस्वीरें
अमिताभ बच्चन सहित बेटे अभिषेक, बहू ऐश्वर्या राय और पोती आराध्या जुलाई महीने में कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। अमिताभ बच्चन तुरंत ही अस्पताल में भर्ती हो गए थे और लंबे समय इलाज चलने के बाद वापस घर आ गए। अब तो अभिषेक बच्चन, ऐश्वर्या राय बच्चन और आराध्या बच्चन तीनों स्वस्थ हैं और घर पर हैं।